Telegram New Feature Update:वीडियो टाइमलिंक और AI स्टिकर सर्च से यूजर एक्सपीरियंस हुआ शानदार

Telegram New Feature Update:टेलीग्राम ने नए फीचर्स लॉन्च किए, जिसमें वीडियो टाइमस्टैम्प लिंक शेयरिंग और AI-पावर्ड स्टिकर सर्च शामिल हैं। अब यूजर्स किसी भी भाषा में स्टिकर सर्च कर सकते हैं।

Telegram New Feature Update:वीडियो टाइमलिंक और AI स्टिकर सर्च से यूजर एक्सपीरियंस हुआ शानदार

Telegram New Feature Update: अगर आप भी टेलीग्राम यूजर हैं,तो आपको ये खबर जरूर जानना चाहिए।टेलीग्राम लगतार आपने आपको नए फीचर से लेस कर रहा है.पिछले दिनों इसका व्यू वन्स का फीचर आया था।यूजर्स को स्टोरी और कई सारे तरीके के नए स्टीकर के भी ऑप्शन दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक एक बार फिर टेलीग्राम ने नए फीचर लॉन्च किया है,जो उपयोगकर्ता के अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर कर देंगे,तो चलिए जानते हैं,कितने खास हैं ये फीचर

टेलीग्राम का वीडियो फीचर

Telegram ने यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर और इंटरैक्टिव बनाने के वीडियो फीचर जोड़ा है,जिसमे उपयोगकर्ता वीडियो का कोई भी स्पेसिफिक टाइम चुनकर उसका लिंक शेयर कर सकते हैं,और जिन्हे लिंक शेयर की गई है वो उसी पार्टिक्युलर टाइम में वीडियो प्ले कर पाएंगे।आसान भाषा में समझे तो मान लीजिये आप कोई वीडियो देख रहे हैं और उस वीडियो का 2मिनिट 3 सेकंड में कुछ ऐसा है जो आपको अच्छा लगा आप उसका लिंक किसी को शेयर करते हैं,तो जिन्हे लिंक शेयर की गई है वीडियो उसी टाइम पे प्ले होगा जहां से आप देख रहे थे और जिसकी आपने लिंक भेजी थी।

Telegram Stories की तरह ही काम करेगा

यह फीचर Telegram Stories की तरह ही काम करेगा, जहां यूजर वीडियो का कोई भी फ्रेम चुन सकते हैं और उसे टेक्स्ट, स्टिकर और इमोजी से कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही यूजर कोई वीडियो देख रहा है और बीच में छोड़ देता है और दोबारा से देखता है तो उसे वीडियो वही से देखेगा जहां से उसने छोड़ा था।टाइम की बचत की लिए फीचर काफी अच्छा होगा।जिसमे यूजर को बार बार स्क्रॉल नहीं करना होगा।

AI स्टिकर सर्च में आया नया अपडेट

AI-पावर्ड स्टिकर सर्च फीचर को अपडेट किया है, जिसमे यूजर स्टीकर को सर्च कर सकते जैसे व्हाट्सअप या इंस्टाग्राम में की जाती है इससे पहले ये फीचर लिमिटेड था ।

आप सिर्फ टेलीग्राम के पैक्स के स्टीकर का ही यूज कर सकते थे।लेकिन अब आप किसी भी लैंग्वेज में सर्च करके स्टीकर का उपयोग कर सकतें हैं।इनमे इंग्लिश , हिंदी, स्पेनिश और अरबी जैसी भाषाएं शामिल हैं। यह AI मॉडल यूजर्स के इनपुट को समझकर उनके हिसाब से सबसे सटीक स्टिकर दिखाने में सक्षम होगा।
ये खबर भी पढ़ें..इस दिन iPhone SE 4 होगा लॉन्च: एपल के सीईओ ने सोशल मीडिया पर टीजर पोस्ट कर दी जानकारी, हो सकती है सॉफ्ट लॉन्चिंग

इतने हैं टेलीग्राम यूजर

Telegram के भारत में करीब 5 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जुलाई 2024 तक, टेलीग्राम के 950 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर थे, जिनमें से भारत में सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता हैं. साल 2023 में भारत में टेलीग्राम के 83.85 मिलियन डाउनलोड हुए थे।

Honda NX200: होंडा ने भारत में लॉन्च की परफॉर्मेंस और एडवेंचर से भरपूर नई बाइक, जानें कीमत-फीचर्स और कई खासियतें

Honda NX200 Launched in India

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल NX200 लॉन्च की है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन की गई है, जो रोमांचक यात्राओं और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सही विकल्प चाहते हैं।पूरी खबर पढ़ें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article