Telangana News : सीएम के.चंद्रशेखर राव ने श्री नवनिर्मित लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का किया उद्धाटन, जानें खबर

Telangana News: आज यानि 28 मार्च की बड़ी अपडेट में तेलंगाना से खबर सामने आ रही है जहां पर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( K. Chandrashekhar Rao) ने नवनिर्मित लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्धाटन किया। बता दें कि, यह नया मंदिर यादाद्री भुवनागिरी जिले में स्थित है।
इस मौके पर सीएम राव का परिवार रहा शामिल
आपको बताते चलें कि, तेलगांना के सीएम चंद्रशेखर राव ने मंदिर में पूजा और अर्चना की है। इसके साथ ही आज उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान राव के परिवार के सदस्य मंदिर के ‘महाकुंभ संरक्षण’ समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पूरी कैबिनेट भी इस खास मौके पर मौजूद रही। बताते चलें कि, यह मंदिर वास्तुकलाओ में द्रविड़ और काकतीय शैली दोनों का मेल प्रस्तुत करता है।
#WATCH तेलंगाना: मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/4b57ooeiab
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2022
जानिए कब शुरू हुआ मंदिर का निर्माण
आपको बताते चलें कि, इस मंदिर को लेकर ने यादगिरिगुट्टा मंदिर विकास प्राधिकरण (YTDA) के तहत यादाद्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का पुनर्निर्माण करने का फैसला तत्कालीन सीएम के. चंद्रशेखर राव ने किया था। जिसके लिए अप्रैल 2016 में पुनर्निर्माण शुरू किया। मंदिर के मुख्य वास्तुकार आनंद साई ने बताया कि मंदिर का भूतल क्षेत्र 11 एकड़ से बढ़ाकर 17 एकड़ कर दिया गया है। इस मंदिर की खासियत की बात की जाए तो, वास्तुकला के दौर में यह मंदिर खास है जिसका निमार्ण काले ग्रेनाइट से होने के साथ ही मंदिर का प्रमुख आकर्षण प्रह्लाद के प्रसंग पर आधारित है।
0 Comments