Telangana Rangareddy Kidnap: फिल्मी स्टाइल में घर में घुसे 100 लोग ! जबरन लड़की का घर से किया अपहरण, वीडियो वायरल

Telangana Rangareddy Kidnap: फिल्मी स्टाइल में घर में घुसे 100 लोग ! जबरन लड़की का घर से किया अपहरण, वीडियो वायरल

हैदराबाद  Telangana Rangareddy Kidnap इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तेलंगाना के रंगा रेड्डी स्थित आदिबातला में 24 वर्षीय एक महिला का उसके घर से अपहरण कर लिया गया। उसके माता-पिता ने आरोप लगाया कि लगभग 100 युवक उनके घर में घुस आए, उनकी बेटी वैशाली को जबरन उठाकर ले गए और घर में तोड़फोड़ की।

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि, लड़की पेशे डेंटिस्ट है जिसे 100 से ज्यादा लोग घर में घुसे थे। परिवार ने नवीन पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि ये लोग वैशाली को बेडरूम से घसीट कर बाहर लाए और कार में बैठाकर ले गए। यहां पर घटना के वीडियो में देख सकते है कि, माता-पिता पर भी लाठियों से हमला किया गया है ये लोग वैशाली को बेडरूम से घसीट कर बाहर लाए और कार में बैठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि, आरोपी का नाम नवीन है वहीं परलड़की का नाम वैशाली है और पेशे से वह डेंटिस्ट है। दोनों की मुलाकात दो साल पहले बैडमिंटन खेलते समय हुई थी। लड़की के पिता का कहना है कि वह वैशाली को शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और परेशान कर रहा था। आरोपी नवीन की इलाके में चाय की कुछ दुकानें जिसके लोगो को लेकर अपहरण के लिए आया था।

मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

आपको बताते चलें कि, पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अपहरण के बाद आरोपियों ने उसे पीटा और धमकाया भी।​​ राचकोंडा आयुक्तालय के अतिरिक्त आयुक्त सुधीर बाबू ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक गंभीर अपराध है।आदिबातला अपहरण मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी कोदुदुला नवीन रेड्डी, रूबेन और 50 अन्य के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 307, 324, 363, 427, 506, 452, 380 आर/डब्ल्यू 149 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/1WAKxvoVEdevm1-N.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article