Telangana Maharashtra Home: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये घर ! किचन तेलंगाना में तो बेडरूम महाराष्ट्र में

Telangana Maharashtra Home: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये घर ! किचन तेलंगाना में तो बेडरूम महाराष्ट्र में

Telangana Maharashtra Home: देश -राज्या या किसी संपत्ति का बंटवारा तो आपने सुना ही होगा क्या आपने घर का बंटवारा दो राज्यों में होने का किस्सा कभी सुना है अगर नहीं सुना तो आपको यह खबर खुश कर सकती है जहां पर एक ऐसा घर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें घर के कुछ हिस्से दो राज्यों में बंटे हुए है। दरअसल यह भारत के एक परिवार का घऱ जो दो राज्यों में बंट गया है। आइए जानते है क्या है माजरा

जाने कहा का है ये घर 

आपको बताते चलें कि, यह अजीबोगरीब घर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के महाराजगुड़ा गांव में मौजूद है. सबसे बड़ी बात की यह घर दो राज्य यानी महाराष्ट्र और तेलंगाना बॉर्डर के बीचों बीच में स्थित है. इस घर में 8 कमरें हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके 4 कमरे महाराष्ट्र और 4 कमरे तेलंगाना में हैं। जिसके मालिक उत्तम पवार है जिनको अपने घरों का टैक्स भरने के लिए दिक्कत होता है तो वहीं कई योजनाओं का फायदा भी मिलता है।

घर में रहते है 13 लोग

आपको बताते चलें कि,  घर के बटने की स्थिति ऐसी है कि रसोई जहां तेलंगाना में है, वहीं ड्रॉइंग रूम महाराष्ट्र में है. इस घर में 13 लोग रहते हैं. हैरानी की बात यह है कि कुछ लोग इस घर के तेलंगाना के नागरिक हैं, तो कुछ लोग महाराष्ट्र के नागरिक हैं. मकान मालिक उत्तम पवार का कहना है कि साल 1969 में जब सीमा सर्वेक्षण किया गया था, तब उन्हें पता चला कि उनके घर का आधा हिस्सा तेलंगाना और आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है। यहां पर दो हिस्सो में बंटे इस घर में एक पर तेलंगाना तो दूसरे पर महाराष्ट्र लिखा हुआ है। कोई कमरा अगर महाराष्ट्र में पड़ता है तो उसकी दीवार पर महाराष्ट्र लिखा हुआ है. हालांकि, इस घर में कुछ दीवार ऐसे भी हैं जिन पर दोनों राज्यों का नाम लिखा है, क्योंकि एक दीवार भी दो राज्यों में बंटी हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article