Telangana First State: हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य, जानें खबर

तेलंगाना हर घर को ‘नल से जल का कनेक्शन’ उपलब्ध कराने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ परियोजना शुरू करने वाला आजाद भारत का पहला राज्य है।

Telangana First State: हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य, जानें खबर

हैदराबाद। Telangana First State  भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेलंगाना हर घर को ‘नल से जल का कनेक्शन’ उपलब्ध कराने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ परियोजना शुरू करने वाला आजाद भारत का पहला राज्य है।

रामा राव ने शेयर की पोस्ट

रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट एक संदेश में कहा कि तेलंगाना की परियोजना से प्रेरित होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कुछ सालों बाद केंद्र में ‘हर घर जल’ कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, ‘‘तेलांगाना आजाद भारत का पहला राज्य है जिसने हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ परियोजना शुरू की। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री केसीआर के दूरदर्शी नेतृत्व के प्रति आभार।’’

हर घर जल कार्यक्रम किया था शुरू

रामा राव ने कहा, ‘‘तेलंगाना की सफलता से प्रेरित होकर भारत सरकार ने कुछ सालों बाद ‘हर घर जल’ कार्यक्रम शुरू किया। तेलंगाना जो आज करता है, शेष भारत उसे कल करता है। ’’

राज्य सरकार की एक वेबसाइट के अनुसार, ‘मिशन भगीरथ’ के तहत नल के जरिये उपचारित जल ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर तक 100 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन (एलपीसीडी) के हिसाब से पहुंचाने की कल्पना की गई थी। नगर पालिकाओं और नगर निगमों के लिए यह आंकड़ा क्रमश: 135 एलपीसीडी और 150 एलपीसीडी है।

ये भी पढ़ें

CG Election 2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा पर 35 साल से BJP का‍बिज, पार्टी ने बृजमोहन अग्रवाल पर जताया भारोसा

CG News: टमाटरों के दामों में आई भारी गिरावट, किसान परेशान; सड़क पर टमाटर फेंकना जताया विरोध

CG Elections 2023: पूर्व गृहमंत्री ने जताई CM बनने की इच्‍छा, 6 बार के विधायक है कंवर, जानें पूरी खबर

Kuch Kuch Hota Hai Re-release: इस दिन फिर देखने के लिए मिलेगी राहुल-अंजलि की नोंकझोंक, फिल्म के 25 साल हुए पूरे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article