भारी बारिश से तबाही, 5 लोगों की मौत, किसानों की फसलें हुई बर्बाद

तेलंगाना: भारी बारिश से लोगों के लिए तबाही बन गई। बुधवार को तेज बारिश के चलते प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई। सभी नदी नाले उफान पर आ गए और कई गांवों में यातायात बाधित हो गया। तो कई गांवों में मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सबसे ज्यादा बारिश नागरकर्नूल जिले में हुई, वहीं भारी बारिश किसानों के लिए भी मुसीबत बन गई। बारिश से हजारों एकड़ में कपास, धान और ज्वार की फसलें पानी में डूब गईं।
वनपर्ती जिले के पानगल मंडलों में हुई भारी बारिश से जूराला, भीमा और केएलआई नहर में दरारें पड़ गई। जिसके चलते बारिश का पानी फसल की खेतों में चला गया। सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गये, तो वहीं सड़कों पर पार्किंग में खड़े वाहन पानी में बह गई।