Telangana Fire Incident: स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगने से होटल हुआ धुआं-धुआं, 8 जिंदा जले, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा

सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आने से 6 लोग जिंदा जले तो वहीं पर इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया है।

Telangana Fire Incident: स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगने से होटल हुआ धुआं-धुआं, 8 जिंदा जले, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा
तेलंगाना।Telangana Fire Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीती रात सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आने से 6 लोग जिंदा जले तो वहीं पर इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। 
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि,बीती रात सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगी।हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है। हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, "आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। जिससे ऊपरी फ्लोर में धुंआ हो गया। ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि होटल की चार मंजिलों में 23 कमरे हैं। धुआं सीढ़ियों के रास्ते नीचे से ऊपर की ओर बढ़ा और अंतत: सभी मंजिलों में पहुंच गया।’’ आनंद ने कहा, ‘‘पहली और दूसरी मंजिल पर सो रहे कुछ लोग धुएं के बीच से होते हुए गलियारे में पहुंचे और दम घुटने से उनकी मौत हुई।’’ उन्होंने कहा कि इसका असल कारण दमकल विभाग की जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग भूमिगत तल में शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्ज होने के कारण लगी या यह पहली मंजिल में स्थित स्कूटर शोरूम से लगी।
घटना का वीडियो वायरल
अधिकारी ने कहा, ‘‘भूमिगत तल का इस्तेमाल आमतौर पर वाहनों को खड़ा करने के लिए किया जाना चाहिए- स्पष्ट रूप से, वे कुछ और कर रहे थे। यह जांच का विषय है।’’ बताया जा रहा है कि हादसे के समय होटल में करीब 24 लोग ठहरे हुए थे। दमकलकर्मियों ने इस बहुमंजिला इमारत में फंसे सात लोगों को बचा लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीवी पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग आग से स्वयं को बचाने की कोशिश में होटल की खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
पीएम कोष से मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने आग लगने की इस घटना में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।’’तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article