Telangana Covid Update: फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, तेलंगाना में मिले 155 नए मामले

हैदराबाद। Telangana Covid Update तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,94,184 हो गई। संक्रमण से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 4,111 है।स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
जानें बुलेटिन के अनुसार
बुलेटिन में कहा गया है कि हैदराबाद में सबसे अधिक 81 मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी जिले में 42 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। शुक्रवार को 59 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,89,166 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 907 है।
जानें ये भी अपडेट
मिज़ोरम में #COVID19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई। कुल मामले: 2,28,512 सक्रिय मामले: 120 कुल डिस्चार्ज: 2,27,692 कुल मृत्यु: 700
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,44,994 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,45,43,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
देश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 8,329 नए मामले सामने आए हैं। 4,216 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 10 लोगों की मृत्यु हुई है। कुल सक्रिय मामले: 40,370 मिले है।
Share This
0 Comments