Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा वादा, सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव बोले सरकार बनते ही हर घर से एक सदस्य को नौकरी देंगे, कांग्रेस ने सीएम फेस पर निर्णय टाला।

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा वादा, सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी बोले- हर घर से एक को नौकरी देंगे
  • सरकार बनते ही 20 दिन में कानून बनेगा
  • कांग्रेस ने तेजस्वी को सीएम फेस मानने से इंकार

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन इसी बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार (09 अक्तूबर) को एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर इसके लिए नया कानून (Act) लाया जाएगा और 20 महीनों के भीतर यह वादा पूरा होगा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1976221383018545505

तेजस्वी यादव का रोजगार पर फोकस

तेजस्वी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था और उस समय कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तब कहा था कि यह संभव नहीं है, पैसा कहां से आएगा। क्या अपने पिता से लाएगा?”

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब लोगों को नौकरी मिलेगी, तभी राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 20 दिनों में कानून बनाकर रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनका दावा है कि वे सिर्फ वादे नहीं करते, बल्कि जो कहते हैं, उसे निभाते हैं। तेजस्वी ने कहा, “तेजस्वी जो बोलता है, वो करता है। बिहार को अब आगे ले जाना है और युवाओं को अवसर देना हमारी प्राथमिकता है।”

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image तेजस्वी यादव[/caption]

कांग्रेस ने तेजस्वी को CM फेस मानने से किया इंकार

महागठबंधन में सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर असहमति जारी है। राजद जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर रही है, वहीं कांग्रेस इस पर सहमत नहीं दिख रही। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पटना में कहा, “महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस पर फैसला हाई कमान करेगी। तेजस्वी अपनी तरफ से खुद को सीएम बता रहे हैं, लेकिन गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर तय करेंगे कि सीएम फेस कौन होगा।”

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 Date:बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान, दो फेज में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, इस दिन रिजल्ट

कांग्रेस की इस बयानबाजी से गठबंधन के भीतर तनाव बढ़ गया है। इसी बीच, राबड़ी आवास पर होने वाली महागठबंधन की अहम बैठक गुरुवार को टल गई है और अब यह बैठक 10 अक्टूबर को होगी। बताया जा रहा है कि आज शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल[/caption]

डिप्टी सीएम पद को लेकर विवाद

महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच डिप्टी सीएम पद को लेकर भी असहमति सामने आई है। वीआईपी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वे डिप्टी सीएम बनेंगे। लेकिन कांग्रेस और CPI(M) ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि “हर किसी को बोलने का अधिकार है, लेकिन फैसला सामूहिक होगा।”

वहीं CPI(M) विधायक अजय कुमार ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया जाएगा, उसके बाद डिप्टी सीएम पर चर्चा होगी।

मुकेश सहनी ने NDA से जुड़ने की खबरों को बताया अफवाह

पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि मुकेश सहनी NDA के संपर्क में हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, “मैं महागठबंधन में हूं और रहूंगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे।”

[caption id="" align="alignnone" width="1458"]publive-image मुकेश सहनी[/caption]

कांग्रेस 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार किए तय

सीट शेयरिंग पर चल रही बातचीत के बीच कांग्रेस ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में यह फैसला हुआ। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस का यह कदम राजद पर दबाव बढ़ाने वाला है। पार्टी यह संकेत देना चाहती है कि अगर उसकी शर्तों पर सहमति नहीं बनती तो वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा खुद कर सकती है।

इसी बीच, कांग्रेस आज पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसमें जयराम रमेश, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल होंगे।

Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट बंटवारे पर घमासान, 15 से कम सीटों पर नहीं मान रहे मांझी, 35 सीटों पर अड़े चिराग

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए (NDA) के अंदर घमासान मचा हुआ है। जीतनराम मांझी जहां 15 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हैं, वहीं चिराग पासवान भी 35 सीटों की डिमांड से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस बीच बीजेपी के सामने दोनों सहयोगियों को मनाने की चुनौती खड़ी हो गई है। पटना में बीजेपी ऑफिस में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स सिलेक्शन को लेकर बैठक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article