Tejas Teaser Out: आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए..., तेजस का दमदार टीजर आज हुआ रिलीज

एक्ट्रेस कंगना रनौत चंद्रमुखी 2 के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आई है जहां पर अपकमिंग फिल्म टीजर का रिलीज हो गया है।

Tejas Teaser Out: आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए..., तेजस का दमदार टीजर आज हुआ रिलीज

 Tejas Teaser Out : बॉलीवुड की फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चंद्रमुखी 2 के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आई है जहां पर अपकमिंग फिल्म टीजर का रिलीज हो गया है तो वहीं पर दमदार टीजर में एक्ट्रेस बेहद ही पावरफुल नजर आ रही है।

बता दें, टीजर के मुताबिक कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं।

जानिए कैसा रहा है फिल्म का टीजर

हाल ही में सामने आए टीजर की बात करें तो, शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं। इस दौरान वॉइसओवर में कहा जाता है ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।''

https://twitter.com/i/status/1708701363692249247

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, कंगना की यह दमदार देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है जिसका ट्रेलर इंडियन एयरफोर्स डे पर यानी कि 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें, टीजर से पहले कंगना ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके लुक के साथ ही फिल्म की बदली रिलीज डेट का भी एलान किया गया।

ये भी पढ़ें

Mahira Khan Wedding: एक्ट्रेस माहिरा ने की बॉयफ्रेंड सलीम संग दूसरी शादी, एक-दूसरे को देख इमोशनल हुआ कपल

CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा, सीएम भूपेश होंगे शामिल

Relationship Tips: मैरिज सेपरेशन से गुजर रहे दोस्त की इन तरीकों से करें मदद, दूर होगा अकेलापन

Relationship Tips: मैरिज सेपरेशन से गुजर रहे दोस्त की इन तरीकों से करें मदद, दूर होगा अकेलापन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article