Tehran : जॉन अब्राहम ने की अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म तेहरान की घोषणा

Tehran : जॉन अब्राहम ने की अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म तेहरान की घोषणा Tehran: John Abraham announces his upcoming action thriller film Tehran SM

Tehran : जॉन अब्राहम ने की अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म तेहरान की घोषणा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म “तेहरान” की घोषणा की। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे जिन्हें “बदलापुर”, “स्त्री” और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्शन थ्रिलर “तेहरान” सत्य घटनाओं पर आधारित है और रितेश शाह तथा आशीष प्रकाश वर्मा इसके लेखक हैं।

निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे

विज्ञापन फिल्में बनाने वाले अरुण गोपालन इस फिल्म से फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगे। अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “गणतंत्र दिवस 2023 के लिए तैयार हो जाइये। मेरी अगली फिल्म तेहरान होगी जिसका निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article