कार्बन मोनोऑक्साइड की संदिग्ध विषाक्तता से किशोर की मौत, परिवार के तीन लोग बीमार : पुलिस

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 14 जनवरी (भाषा) जिले के मुरादनगर में 14 साल के किशोर की रात में सोते समय कार्बन मोनोऑक्साइड की संदिग्ध विषाक्तता से मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता और बहन बीमार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईराज राजा ने बताया कि घंटी बजाने पर सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलले पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई।
उन्होंने कहा कि घर के भीतर परिवार के चारों सदस्य रामपाल (35), उसकी पत्नी अनिता (32) बेटा कुणाल (14) और बेटी शगुन (आठ) बेहोश अवस्था में मिले और पूरे घर में धुआं भरा हुआ था।
उन्होंने बताया कि चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान कुणाल की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और उसका विसरा सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाषा अर्पणा उमा
उमा