Advertisment

Phone Hacking: Phone हैक होते ही होने लगते हैं ऐसे काम, जिन्‍हें जान आप हो जाएंगे हैरान, जानें कैसे रखें फोन को सेफ

Phone Hacking: स्‍मार्टफोन हैक होने के बाद इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलना शुरु हो जाते हैं। अगर आप इन होने वाले बदलावों को जान लेते हैं।

author-image
Aman jain
Phone Hacking: Phone हैक होते ही होने लगते हैं ऐसे काम, जिन्‍हें जान आप हो जाएंगे हैरान, जानें कैसे रखें फोन को सेफ

Phone Hacking: स्‍मार्टफोन हैक होने के बाद इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलना शुरु हो जाते हैं।

Advertisment

अगर आप इन होने वाले बदलावों को जान लेते हैं तो आपके साथ फ्रॉड होने के चान्‍स कम हो जाते हैं यदि आप इन्‍हें नजरअदांज करते हैं तो आप बड़ी मुसीवत में फस सकते हैं।

आज के समय में हैकर्स इतने ज्यादा एडवांस हो गए हैं कि वो आपका फोन कभी भी, कैसे भी हैक कर लेते हैं।

जिसके बाद वो आपके कीमती डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं और साथ ही आपके पैसे भी चुरा सकते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801183039382282465

साइबर क्राइम की शिकायतें हर रोज तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें से कुछ का पता चल पाता है और कुछ समय के साथ दब कर रह जाती हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसी जरुरी बातें बताने जा रहे हैं जिनसे आप स्‍मार्टफोन को सेफ रख सकते हैं और हैकर से सेफ रह सकते हैं।

publive-image

स्‍मार्टफोन का सही से यूज न होना

जब भी स्‍मार्टफोन सही से काम नहीं कर रहा है तो लोगों को लगता है कि स्टोरेज फुल हो जाने की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह आपके स्‍मार्टफोन का हैक होना भी हो सकता है।

Advertisment

मोबाइल हैक होने के बाद हैकर उसमें वायरस या मालवेयर डाल देते हैं। जिसके चलते भी मोबाइल धीमें काम करने लगता है।

फ्रॉड कॉल और मैसेज आना

अगर आपको स्‍मार्टफोन पर अनधिकृत (फ्रॉड) कॉल और मैसेज आ रहे हैं तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है।

हैकर आपके फोन का इस्तेमाल अनधिकृत कॉल और मैसेज भेजने के लिए कर सकता है।

Advertisment

स्‍मार्टफोन में बैटरी लाइफ कम होना और फोन का ओवरहीट होना  

अगर आपका फोन पहले से ज्यादा जल्दी चार्ज खत्म हो रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है।

हैकर आपके फोन के बैकग्राउंड में कोई प्रोग्राम चला सकता है, जो आपकी बैटरी खर्च कर रहा है। ऐसा होने पर आपको समझ जाना चाहिए की आपका फोन हैक किया जा रहा है।

publive-image

स्‍मार्टफोन में ना करें अंजान एप्स इंस्टॉल

अगर आपके मोबाइल में एकदम से अंजान एप्स दिखने लगे, वो भी जो आपने इंस्टॉल न किए हुए हो तो आप समझ जाइए कि आपका मोबाइल हैक होकर गलत हाथों में पहुंच गया है।

कुछ हैकर मोबाइल में अंजान एप्स का इस्तेमाल करके आपके डेटा चुराने की कोशिश करते हैं। इन एप्‍स को आप तुरंत हटा दीजिए और फोन को रिस्‍टार्ट कर लें।

स्‍मार्टफोन को ऐसे रख सकते हैं सेफ

आप अपने स्‍मार्टफोन को हैकर्स से बचाने के लिए टाइम-टाइम पर अपडेट करते रहना चाहिए। जिससे आपके फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स भी अपडेट हो जाएगी।

इसके अलावा अपने फोन का और उसमे मौजूद जरूरी एप्स के पासकोड मजबूत होने चाहिए। आपको सादा और सिम्‍पल पासवर्ड नहीं रखना चाहिए।

फोन में कोई भी ऐप इंस्टाल करने से पहले उसको अच्छे से समझ लें और उसकी जानकारी हासिल कर लें। फोन को वायरस से बचाने के लिए एंटी वायरस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपके फोन में कोई भी बदलाव नजर आता है तो तुरंत अपने फोन को फैक्टरी रिसेट कर दें। इससे आपके फोन में मौजूद सभी डेटा डिलीट हो जाएगा और हैकर का एक्सेस भी ब्लॉक हो जाएगा। इन्‍ही सब दी गई टिप्‍स से आपका फोन सेफ रहेगा।

यह भी पढ़ें- IRCTC Rajasthan Tour Package: IRCTC के इस पैकेज से घूमें राजस्थान के मशहूर 6 शहर, ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ ठहरना फ्री

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें