UPI Fraud: आज के समय में हम देखते हैं कि भारत के साथ-साथ दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है।
ऑनलाइन पेमेंट लोगों के लिए ये पैसे ट्रांसफर करने का आसान तरीका बन गया है। लोग खासकर UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का इस्तेमाल करते हैं।
आज भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का आलम यह है कि भारत में छोटी से छोटी जगह से लेकर बड़े से बड़े शहरों में UPI का यूज बढ़े स्तर पर किया जाने लगा है।
UPI Fraud: UPI Scam से नहीं डरें आप, जानकारी के साथ करें लेन-देन का काम, कभी नहीं होंगे परेशानhttps://t.co/8f0u21HcSf pic.twitter.com/cLtbD6pKmP
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 13, 2024
आज हर जगह ऐसा देखने को मिलता है कि कोई भी व्यक्ति चाहे 1 रुपए का पेमेंट हो या 1 हजार का हमेशा UPI का यूज करता है।
नोटबंदी के बाद से UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। जहां UPI की सुविधा आने से लोगों को फायदा हुआ तो वहीं स्कैमर्स भी पैसे लूटने के लिए इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और हर रोज हजारों लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार बन रहे हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं अगर आप इन तरीकों का ध्यान रखते हैं तो आप कभी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार नहीं होंगे।
कभी न करें UPI PIN शेयर
आपका UPI PIN आपके ATM पिन की तरह ही है। आपको ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि UPI PIN का यूज हमेशा ही पेमेंट को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
अगर कोई आपसे बोलता है कि आप UPI PIN डाल कर पेमेंट को रिसीव कर सकते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
ये आपके साथ फ्रॉड हो रहा है। सिर्फ स्कैमर्स के साथ ही नहीं बल्कि अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर न करें। UPI PIN सिर्फ यूजर को ही पता होना चाहिए।
कभी भी न करें OTP शेयर
यूजर्स को हमेशा लालच देकर उससे OTP मांगी जाती है और यूजर लालच में आकर OTP दे भी देता है ऐसा करना आपको बड़े नुकसान की तरफ ले जाता है।
आपको कभी भी अपने वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
यदि OTP आप शेयर कर रहें तो शेयर करने से पहले उसकी अच्छे से जांच करले की किसी चीज की OTP है और आप किसे दे रहे हैं।
QR की करें जांच
QR कोड पेमेंट करने का सरल तरीका होता है, लेकिन आप सतर्क रहें। किसी भी रैंडम QR कोड को स्कैन करने से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
इससे स्कैमर्स फ्रॉड लिंक एम्बेड कर सकते हैं, जो नकली UPI इंटरफेस की ओर ले जाते हैं। जब आप अपना पिन डालते हैं तो वे आपके पैसे चोरी होने का डर बना रहता है।
Google या Apple App Store से करें App डाउनलोड
आपको हमेशा Google Play Store या Apple App Store से ऑफिसियल App डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि साइबर फ्रॉड ठगी करने के लिए नकली App भी बना लेते हैं और तमाम लिंक के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कराने के लिए मैसेज करते हैं आपको ऐसी लिंक और ऐसे App से बचकर रहना चाहिए।
UPI PIN बनाएं SECURE
आपको हमेशा अपने UPI PIN को SECURE और जटिल बनाना चाहिए जिससे इसका पता लगाया न जा सके।
साधारण पिन का हैकर आसानी से पता लगा लेते हैं और आपका अकाउंट खाली कर देते हैं। UPI App ट्रांजेक्शन अलर्ट सेट करने की अनुमति देते हैं।
इन अलर्ट को सेट करने से आपको अपने अकाउंट पर किसी भी गतिविधि के बारे में तुरंत सूचित किया जाएगा। जिससे आप हैकर्स का शिकार नहीं बनेंगे।
यह भी पढ़ें- SBI को फटकार: लोन पूरा होने के बाद खाते से काटे 118 रुपए, उपभोक्ता फोरम पहुंचा फरियादी; अब बैंक को देना होगा हर्जाना