No Internet: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उनका डिवाइस बहुत महत्वपूर्ण होता है। हमारा ज्यादातर काम हमारे फोन के माध्यम से होता है।
मगर कभी-कभी हमारे फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्मस्या होती है और ऐसे में हमें बहुत दिक्कतें आती हैं।
No Internet: क्या आपके फोन में भी जा रहे हैं बार-बार नेटवर्क तो हो जाएं सावधान, फॉलो करें ये टिप्स#mobilenetwork #Smartphones #increasenetspeed #andriod #idea #vodaphone
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/WqE9ukc3c2 pic.twitter.com/ix9rK44hFr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
मोबाइल पर बार-बार नेटवर्क जाने पर लोगों को लगता है कि फोन में खराबी है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता।
कई बार मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत होती है इसे आसानी से कुछ ही मिनट में मोबाइल की सेटिंग में थोड़े से बदलाव करके ठीक किया जा सकता है।
आप कुछ जरुरी टिप्स को जानकर इन होने वाली दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं।
स्मार्टफोन करें रीस्टार्ट
अगर आपको अचानक से फोन में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत आ रही है तो आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करके देखें।
कई बार लगातार फोन ऑन होने की वजह से भी मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में आप कुछ देर के लिए फोन को ऑफ कर दें और कुछ मिनट के बाद ही उसे स्टार्ट करें।
इस छोटी सी तरकीब की मद्द से आपकी परेशानी सॉल्व हो सकती है।
एयरप्लेन मोड करें ऑन-ऑफ
स्मार्टफोन में कई बार ऐसा देखा जाता है कि मोबाइल नेटवर्क(No Internet) बार-बार जाते हैं ऐसे में यूजर को काफी परेशानी होती है।
इसका एक आसान सा सॉल्यूशन यह है कि आप अपने मोबाइल में दिए गए एयरप्लेन मोड को ऑन करें और फिर कुछ देर बाद उसे ऑफ कर दें। ऐसा करने से कई बार नेटवर्क स्टेबल हो जाता है।
सिग्नल स्ट्रेंथ देखें
स्मार्टफोन में अचानक कभी-कभी नेटवर्क की दिक्कतें आ जाती हैं जिससे आप किसी को कॉल और मैसेज नहीं कर पाते हैं।
यदि आपको भी नेटवर्क की दिक्कत आ रही है तो आप अपने फोन के सिग्नल स्ट्रेंथ को चेक करें। कई बार आस पास नेटवर्क कवरेज न होने की वजह से भी प्रॉब्लम होती है।
नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए आप नेटवर्क बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको नेटवर्क न आने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
समय पर करें अपडेट
अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत आने लगती है।
अगर आपने अपने फोन को अपडेट नहीं किया है तो आप उसे चेक करें।
सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद कई बार नेटवर्क बग्स पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं जिससे आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलने लगती है और फिर इसके बाद आपका फोन परेशान नहीं करता है।