Technology Side Effects. टेक्नोलॉजी का उपयोग जहां जीवन को सुगम बनाने के लिए किया जाए तो कई सारे लाभ इसके उठाए जा सकते है। यदि अगर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए तो इसके खतरनाक परिणाम भी झेलने पड़ सकते है। आज के समय कि बात की जाए तो न सिर्फ काम व्यसक बल्कि बच्चे भी इसकी लत में जकड़ते जा रहे है। बच्चों को इस तकनिकी के जाल से निकालना माता – पिता के लिए बड़ा ही मुश्किल कार्य हो गया है।
बच्चे का भविष्य कैसा होगा ये बहुत हद तक बच्चों के बचपन में ही दिशा ले लेता है। बच्चे अपने बचपन को अगर टेक्नोलॉजी के मकड़ जाल में फसा रहे है तो इससे उन्हें जल्दी ही बहार निकलना परेंट्स के लिए जरुरी है नहीं तो उनके भविष्य पर भी इसका बड़ा बुरा असर पड़ सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने बच्चों टेक्नोलॉजी के बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं।
सोशल मिडिया से रखें दूर
सोशल मिडिया की लत ऐसी है कि इसमें जो फसता है वो फसता ही जाता है। अगर इसकी लत आपके बच्चो को भी लग रही है तो उसे जल्दी ही इससे दूर करते दें नहीं तो इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ सकता है।
स्मार्टफोन से रखें दूर
आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ रहा है ऐसे में बच्चे अपने मोबाइल में लगातार ही इसका उपयोग कर रहे है। बच्चे सबसे ज्यादा सोशल साइट्स, मैसेजिंग एप्स और ब्राउजिंग में उलझे रहते है। youtube पर वीडियो देखने, इंटरनेट पर सर्फिंग करने और चैटिंग करने में अपना बहुत समय दे रहे है। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर जरुरी रखनी चाहिए।
टीवी देखने से बचाए
टीवी देखने कि लत बच्चों को बहार खेलने जाने से रोकती है। बच्चे घंटो तक टीवी के सामने बैठकर आपने बचपन खो रहे है। ऐसे में लगातार टीवी की स्क्रीन से बच्चों की आंखों पर असर पड़ रहा है। अक्सर उन्हें सर दर्द की शिकायत रहती है। टीवी देखने या फिर कंप्यूटर में गेम खेलने से उनका शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है। अगर आपके बच्चे इस लत में पड़ रहे है तो उन्हें इससे जल्दी ही छुटकारा दिलाए नहीं तो आगे जा कर परेशानी आ सकती है।