Samsung ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग: सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन, FREE में मिलेंगे AI फीचर्स, फिटनेस का रखेगी ख्याल

Samsung Galaxy First Ring Launch: Samsung कंपनी ने पेरिस में आयोजित हुए Galaxy Unpacked Event में कंपनी ने एक बेहद खास स्मार्ट रिंग लॉन्च

Samsung ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग: सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन, FREE में मिलेंगे AI फीचर्स, फिटनेस का रखेगी ख्याल

Samsung Galaxy First Ring Launch: Samsung कंपनी ने पेरिस में आयोजित हुए Galaxy Unpacked Event में कंपनी ने एक बेहद खास स्मार्ट रिंग लॉन्च की है।

इस खास रिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने MWC के दौरान भी Galaxy Ring को शोकेस किया था, लेकिन तब इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी।

अब कंपनी ने फाइनली इसे लॉन्‍च कर दिया है। Galaxy Ring में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग से जुड़े तमाम फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1811296112810045873

इस स्मार्ट रिंग में कई सेंसर्स भी दिए गए हैं। ये वॉटर और डस्ट प्रूफ शानदार रिंग है। ये रिंग लगातार आपका हार्ट की रेट मॉनिटर करती है और साथ फिटनेस का भी पूरा ध्‍यान रखती है।

इसे तीन कलर वेरिएंट्स - टाइटैनियम सिल्वर, टाइटैनियम गोल्ड और टाइटैनियम ब्लैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को ये नई रिंग बेहद पसंद आने वाली है।

कुछ लोग तो इस रिंग के लॉन्‍च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

publive-image

Samsung Galaxy Ring के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Ring  आपको 9 साइज़ में देखने को मिल जाती है। इनका साइज़ 5 से शुरू होकर 13 तक जात है। यह Samsung हेल्थ ऐप से कनेक्‍ट होकर काम करती है।

Samsung के हालिया Galaxy डिवाइस की तरह, Galaxy Ring में भी गैलेक्सी AI टच देखने को मिलता है।

एनर्जी स्कोर और वेलनेस टिप्स जैसी गैलेक्सी AI सुविधाओं के साथ, गैलेक्सी रिंग विभिन्न मेट्रिक्स के साथ एक डिटेल हेल्थ स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार करती है।

इसमें नींद के पैटर्न के बारे में डेटा देने और बेहतर आदतें बनाने के लिए स्लीप AI एल्गोरिदम की सुविधा मिलने वाली है।

publive-image

आसानी से मिल जाएगी रिंग

Samsung फाइंड पर फाइंड माई रिंग के साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स गैलेक्सी रिंग कहां रखी है इसका भी पता आसानी से लगा सकते हैं।

सैमसंग रिंग IP68 रेटिंग के साथ पानी और पसीने से खराब नहीं होती है। इसमें 10 ATM वाटर रेसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है।

इसमें टाइटेनियम ग्रेड 5 बिल्ड है और यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।

खास है रिंग की बैटरी

Galaxy Ring को एंड्रॉयड 11.0 या उससे ऊपर वाले Samsung Galaxy स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है। Galaxy Ring के बेस वेरिएंट साइज़ 5 में 18mAh की बैटरी दी गई है जबकि बड़े 13 साइज़ में 23.5mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है।

चार्जिंग केस में 361mAh की बैटरी है और एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।

इसके अलावा ये खास रिंग 30 मिनट की चार्जिंग में बैटरी को 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम बताई जा रही है।

Galaxy Ring
ColourTitanium Black, Titanium Silver, Titanium Gold
Dimensions7
& Weight6
7.0 mm x 2.6 mm, 2.3g (Size5) ~ 3.0g (Size13)
Sizing129 (Size 5 - 13)
Memory8MB
Battery10Galaxy Ring: 18mAh (Size 5) - 23.5mAh (Size 13)
Charging Case: 361 mAh
Up to 7 days

Charge for 30min: 40%

SensorAccelerometer
PPG
Skin Temperature
ConnectivityBLE 5.4
Durability10 ATM8, IP68 / Titanium grade 59
Charging Case11Size: 48.9 (W) x 48.9 (L) x 24.51(H)
Weight: 61.3g
Materials: PC + SUS (hinge)
Battery: Provide portable charging (361mAh)

Samsung Galaxy Ring की प्राइज

Samsung Galaxy Ring की कीमत 399 डॉलर (लगभग 34,000 रुपये) बताई गई है और यह 10 जुलाई से सिलेक्‍टेड मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

ये रिंग 24 जुलाई खरीदने के लिए मार्केट में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Hyundai का Exter Knight Edition लॉन्‍च: ब्लैक थीम में मचा रही धूम, 20.4 kmpl का शानदार माइलेज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article