Advertisment

Smartphone Battery: क्‍या आपका फोन घंटों में चार्ज होकर मिनटों में हो जाता है खत्‍म,कहीं आप भी तो नहीं करते ये ग‍लतियां

Smartphone Battery: आज स्‍मार्टफोन हर किसी के लिए जरुरी हो गया है। सुबह उठने से लेके रात को सोने तक स्‍मार्टफोन हमारे साथ ही होता है।

author-image
Aman jain
Smartphone Battery: क्‍या आपका फोन घंटों में चार्ज होकर मिनटों में हो जाता है खत्‍म,कहीं आप भी तो नहीं करते ये ग‍लतियां

Smartphone Battery: आज स्‍मार्टफोन हर किसी के लिए जरुरी हो गया है। सुबह उठने से लेके रात को सोने तक स्‍मार्टफोन हमारे साथ ही होता है।

Advertisment

हमारा कोई भी सवाल हो उसके जवाब के लिए हम तुरंत ही फोन में गूगल खोल लेते हैं। फ्री टाइम में सोशल मीडि़या पर अपना समय बिताते हैं।

ऐसे में फोन की बैटरी का डिस्‍चार्ज होने लगती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब हमारे कम यूज करने पर भी फोन में तेजी से बैटरी खत्‍म होने लगती है।

आपके साथ भी ऐसा न हो इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरुरी है।

Advertisment

अगर आप इन काम की बातों का ध्‍यान रखेंगे तो आपकी भी बैटरी नॉर्मल से ज्‍यादा समय तक चलेगी।

Sale > new mobile battery draining fast > in stock

क्‍या है चार्जिंग का सही तरीका

आज के समय में फोन हर व्‍यक्ति यूज करता है पर बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्मार्टफोन को कब और कितना चार्ज करना चाहिए।

अक्सर लोग फोन की बैटरी बिल्कुल खत्म हो जाने के बाद उसे चार्ज पर लगाते हैं जो कि गलत है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1792879367426654646

इसकी वजह से फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और जल्दी डिस्चार्ज की समस्या सामने आने गलती है।

आपको फोन 20 प्रतिशत के आस पास हो जाने पर ही उसे चार्ज पर लगा देना चाहिए और 90 प्रतिशत के ऊपर हो जाने पर चार्जिंग से निकाल लेना चाहिए।

इससे आपके फोन की बैटरी लम्‍बे समय तक सही रहेगी।

11 Tips To Stop Android Battery Draining Fast When Not in Use

यह भी पढ़ें- Refurbished Mobiles: आप भी खरीदते हैं पुराना फोन तो हो जाएं सावधान! रखें इन बातों का विशेष ध्‍यान, नहीं तो होगा नुकसान

Advertisment

चार्ज करते वक्‍त रहे फोन से दूर

हमेशा ऐसा देखा जाता है कि लोगों को आदत होती है कि फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे इस्तेमाल करने लगते हैं।

यही नहीं चार्ज हो रहे फोन से मिनटों बात भी करते रहते हैं इससे फोन में जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या बन जाती है और बैटरी जल्‍दी खत्‍म होने लगती है।

इसलिए फोन को चार्जिंग पर लगाकर उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि जरूरी काम है तो उसे चार्जिंग केबल से हटाकर फिर इस्तेमाल करना चाहिए।

ओवरहीटिंग से आएगी दिक्कत

गर्मी के मौसम में फोन में ओवरहीटिंग की समस्या अधिक होती है और अगर आप फोन को बहार थोड़ी देर भी यूज करते हैं तो फोन काफी गर्म होने लगता है।

ऐसे ही आपका फोन भी चार्जिंग के समय ओवरहीट हो रहा है तो इसका विशेष ध्यान रखें। ऐसा कई बार फोन की लगे कवर की वजह से भी होता है।

फोन कवर की वजह से हीट बाहर नहीं निकल पाती और इससे बैटरी हेल्थ खराब होने लगती है इसलिए हमेशा एक ऐसा कवर फोन पर चढ़ाना चाहिए जिसमें फोन ओवरहीट न हो।

यह भी पढ़ें- Honor: ला रहा 100W चार्जिंग वाला धासूं फोन, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप, 27 मई को होगा लॉन्‍च

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें