Smartphone Battery: आज स्मार्टफोन हर किसी के लिए जरुरी हो गया है। सुबह उठने से लेके रात को सोने तक स्मार्टफोन हमारे साथ ही होता है।
हमारा कोई भी सवाल हो उसके जवाब के लिए हम तुरंत ही फोन में गूगल खोल लेते हैं। फ्री टाइम में सोशल मीडि़या पर अपना समय बिताते हैं।
ऐसे में फोन की बैटरी का डिस्चार्ज होने लगती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब हमारे कम यूज करने पर भी फोन में तेजी से बैटरी खत्म होने लगती है।
आपके साथ भी ऐसा न हो इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
अगर आप इन काम की बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी भी बैटरी नॉर्मल से ज्यादा समय तक चलेगी।
क्या है चार्जिंग का सही तरीका
आज के समय में फोन हर व्यक्ति यूज करता है पर बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्मार्टफोन को कब और कितना चार्ज करना चाहिए।
अक्सर लोग फोन की बैटरी बिल्कुल खत्म हो जाने के बाद उसे चार्ज पर लगाते हैं जो कि गलत है।
Smartphone Battery: क्या आपका फोन घंटों में चार्ज होकर मिनटों में हो जाता है खत्म,कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां
पूरी खबर यहाँ पढ़िए –https://t.co/b7fIDYtjKj#Smartphone #Battery #technology #gadgets #Batterymistake #samsung #Vivo pic.twitter.com/PtmGOnW5g3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 21, 2024
इसकी वजह से फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और जल्दी डिस्चार्ज की समस्या सामने आने गलती है।
आपको फोन 20 प्रतिशत के आस पास हो जाने पर ही उसे चार्ज पर लगा देना चाहिए और 90 प्रतिशत के ऊपर हो जाने पर चार्जिंग से निकाल लेना चाहिए।
इससे आपके फोन की बैटरी लम्बे समय तक सही रहेगी।
चार्ज करते वक्त रहे फोन से दूर
हमेशा ऐसा देखा जाता है कि लोगों को आदत होती है कि फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे इस्तेमाल करने लगते हैं।
यही नहीं चार्ज हो रहे फोन से मिनटों बात भी करते रहते हैं इससे फोन में जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या बन जाती है और बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है।
इसलिए फोन को चार्जिंग पर लगाकर उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि जरूरी काम है तो उसे चार्जिंग केबल से हटाकर फिर इस्तेमाल करना चाहिए।
ओवरहीटिंग से आएगी दिक्कत
गर्मी के मौसम में फोन में ओवरहीटिंग की समस्या अधिक होती है और अगर आप फोन को बहार थोड़ी देर भी यूज करते हैं तो फोन काफी गर्म होने लगता है।
ऐसे ही आपका फोन भी चार्जिंग के समय ओवरहीट हो रहा है तो इसका विशेष ध्यान रखें। ऐसा कई बार फोन की लगे कवर की वजह से भी होता है।
फोन कवर की वजह से हीट बाहर नहीं निकल पाती और इससे बैटरी हेल्थ खराब होने लगती है इसलिए हमेशा एक ऐसा कवर फोन पर चढ़ाना चाहिए जिसमें फोन ओवरहीट न हो।
यह भी पढ़ें- Honor: ला रहा 100W चार्जिंग वाला धासूं फोन, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप, 27 मई को होगा लॉन्च