Advertisment

Galaxy Z Fold 6 Specification leaks: लॉन्च से पहले गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की डिटेल्स हुईं लीक, खरीदने से पहले जरूर चेक करें

Galaxy Z Fold 6 leaks: आज कल सैमसंग फोन को खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. कंपनी हर एक फ़ोन में नए और यूनिक फीचर्स के साथ जोड़ता है.

author-image
Manya Jain
Galaxy Z Fold 6 Specification leaks: लॉन्च से पहले गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की डिटेल्स हुईं लीक, खरीदने से पहले जरूर चेक करें

Galaxy Z Fold 6 leaks: आज कल सैमसंग फोन को खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. कंपनी हर एक फ़ोन में नए और यूनिक फीचर्स के साथ जोड़ता है. इस बार भी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है.

Advertisment

लेकिन लॉन्च से 2 हफ्ते पहले ही इस फोन की डिजाइन और स्पेसीफिकेशन लीक हो गए हैं. इस बार सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के नए लीक्स सामने आएं हैं. हालांकि कंपनी ने इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है.

इसमें आपको soc कस्टम ड्रैगन 8 जेन 3 और 4,400mAh की बैटरी दी जाएगी. स्मार्टप्रिक्स ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 ने लीक्स स्पेसीफिकेशन शीट शेयर की है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 लीक स्पेसीफिकेशन 

डुअल सिम (नैनो) गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 7.6 इंच QXGA+ (1,856x2,160 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनर स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट होने की संभावना है।

Advertisment

इसके बाहरी डिस्प्ले में 6.3 इंच डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन 968x2,376 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होने की सूचना है।

पिछले साल के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन था।

samsung galaxy z fold 6 5g complete specifications leak ahead of launch नए  AI फीचर्स के साथ आएगा Samsung Galaxy Z Fold 6, लॉन्च से पहले सारी डिटेल लीक,  गैजेट्स न्यूज़

यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 फॉर गैलेक्सी पर चल सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.39GHz तक हो सकती है और इसमें 12GB LPDDR5X रैम हो सकती है।

यह 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकती है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप:

50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा (OIS के साथ)

12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू)

10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (30x डिजिटल ज़ूम के साथ)

कवर डिस्प्ले पर कैमरा: 10-मेगापिक्सल कैमरा

इनर स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा: 4-मेगापिक्सल कैमरा

वीडियो शूटिंग: रियर कैमरा सेटअप 8K वीडियो शूटिंग को 30fps पर सपोर्ट करेगा.

इस फोन में आपको पिछले मॉडल की तरह 4,400mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. इसमें आपको usb टाइप-c चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6 दिया जा रहा है. फोल्डेबल फोन का साइज़ 153.5 x 68.1 x 12.1mm है और अनफोल्ड होने पर 153.5 x 132.6 x 5.6mm हो सकता है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें