/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Galaxy-Z-Fold-6-Specification-leaks.webp)
Galaxy Z Fold 6 leaks: आज कल सैमसंग फोन को खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. कंपनी हर एक फ़ोन में नए और यूनिक फीचर्स के साथ जोड़ता है. इस बार भी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है.
लेकिन लॉन्च से 2 हफ्ते पहले ही इस फोन की डिजाइन और स्पेसीफिकेशन लीक हो गए हैं. इस बार सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के नए लीक्स सामने आएं हैं. हालांकि कंपनी ने इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है.
इसमें आपको soc कस्टम ड्रैगन 8 जेन 3 और 4,400mAh की बैटरी दी जाएगी. स्मार्टप्रिक्स ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 ने लीक्स स्पेसीफिकेशन शीट शेयर की है.
Samsung Galaxy Z Fold 6 लीक स्पेसीफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 7.6 इंच QXGA+ (1,856x2,160 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनर स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट होने की संभावना है।
इसके बाहरी डिस्प्ले में 6.3 इंच डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन 968x2,376 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होने की सूचना है।
पिछले साल के गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन था।
/bansal-news/media/post_attachments/smart/img/2024/06/14/960x540/samsung_galaxy_z_fold_6_5g_1718380925607_1718380935861.jpg)
यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 फॉर गैलेक्सी पर चल सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.39GHz तक हो सकती है और इसमें 12GB LPDDR5X रैम हो सकती है।
यह 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें