Google Maps में आया न्‍यू फीचर: आसानी से मिलेगी पते की सटीक लोकेशन, WhatsApp के LIVE लोकेशन की नहीं होगी जरूरत

Google Maps Plus Code: WhatsApp Live Location की जगह, अब Google Plus Codes का जमाना आ गया है। Google Maps ने लाइव लोकेशन फीचर में

Google Maps में आया न्‍यू फीचर: आसानी से मिलेगी पते की सटीक लोकेशन, WhatsApp के LIVE लोकेशन की नहीं होगी जरूरत

Google Maps Plus Code: WhatsApp Live Location की जगह, अब Google Plus Codes का जमाना आ गया है।

Google Maps ने लाइव लोकेशन फीचर में आगे बढ़कर Plus Codes का यूज करना शुरू कर दिया है। WhatsApp पर लाइव लोकेशन फीचर काफी पॉपुलर है।

इसकी मदद से हर यूजर्स एक दूसरे की लाइव लोकेशन को आसानी से शेयर कर ट्रैक कर सकते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809126505521332573

WhatsApp के इस फीचर को टक्कर देने के लिए Google कंपनी Google Plus Codes सिस्टम लेकर आई है।

इसके मदद से आप उन लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं, जिसे गूगल मैप्स में ढूंढना मुश्किल होता है।

publive-image

क्या होता है Google Plus Codes

Google Plus Codes एक 10 अंकों का कोड होता है। इन 10 अंकों के कोड के जरिए आप गूगल मैप्स पर आसानी से लोकेशन की जानकारी ले सकते हैं।

आप Google Maps ऐप में इस कोड को डालकर किसी भी स्थान की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस Feature का यूज वहां किया जाता है जहां एड्रेस के माध्यम से पहुंचना मुश्किल होता है। ऐसे समय पर आप उस जगह के स्‍पेशल कोड को मैप में डालकर सरलता से पहुंच सकते हैं।

ऐसे होगा Google Maps Plus Code का यूज

1. आपको सबसे पहले मैप पर उस स्थान का पता लगाना होगा जहां आपको प्लस कोड का यूज करना है।

2. पिन डालने के लिए सटीक स्थान को दबाकर रखें।

इसके बाद, 'ड्रॉप्ड पिन' लेबल वाला पैनल दिखाने के लिए पिन की गई जगह पर टैप करें।

publive-image

Google Plus Codes की Importance

इसका उपयोग इमरजेंसी स्थिती में तुरंत सही जगह की जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।

Plus Codes की सहायता से डिलीवरी सेवाएं बिना किसी परेशानी के सही स्थान पर पहुंच सकती हैं।

यात्रा के दौरान भी Plus Codes आपके अनुभव को सरल और सेफ बना सकता हैं।

इस तरह के क्षेत्रों में, जहां पर्यटन विकास अभी पूरा नहीं हुआ है वहां Plus Codes सामाजिक सेवाओं और राहत कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

ऐसे होगा कोड शेयर

WhatsApp पर या किसी अन्‍य शोसल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर इस कोड को शेयर करने के लिए Google मैप्स ऐप के अंदर कोड पर टैप करें फिर इसे आप सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स, ईमेल या किसी अन्य पसंदीदा तरीके से किसी के भी साथ आसानी से शेय कर सकते हैं।

Google मैप्स पर प्लस कोड खोजने के लिए किसी भी शहर या कस्बे के नाम के साथ प्लस कोड को सर्च बार में डालगा होगा।

यदि आप पहले से ही उसी शहर या कस्बे में हैं जहां प्लस कोड है, तो आप उस जगह को ढूंढने के लिए सीधे प्लस कोड को सर्च बार में दर्ज कर सकते हैं।

इसकी मदद से आपको WhatsApp पर लाइव या करेंट लोकेशन शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च से पहले OnePlus के स्‍मार्टफोन की डिटेल लीक: शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगा धूम, जानें कीमत  

यह भी पढ़ें- Motorola 10 जुलाई को करेगा शानदार फोन लॉन्‍च: 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article