Smartphone Fingerprint not working: आज के समय में स्मार्टफोन काफी हाईटेक होते जा रहे हैं इसी के साथ स्मार्टफोन में अलग-अलग तरह के लॉक सिस्टम दिए जा रहे हैं।
जिससे की इनकी सिक्योरिटी को बढ़ाया जा सके। कई कंपनियों के स्मार्टफोन साधारण फेस आईडी और Fingerprint lock के साथ आते है तो कई आइरिस स्कैनर फेस आईडी Lock के साथ आते हैं, लेकिन आज के समय में Fingerprint का ऑप्शन हर स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।
मोबाइल का Fingerprint नहीं कर रहा सही से काम: अपनाएं ये आसान टिप्स, फिर नहीं आएगी कोई परेशानी#mobile #mobilefingerprint #technology #hometips
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/fNYDLxopfp pic.twitter.com/RYLvbTmIlg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 11, 2024
ऐसा कई बार देखा गया है कि हमारे स्मार्टफोन में कभी-कभी Fingerprint अच्छे से काम नहीं करता है।
तो हम समझते है कि हमारा Fingerprint खराब हो गया है या स्मार्टफोन खराब हो गया है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपके भी स्मार्टफोन का Fingerprint सही से काम नहीं कर रहा है तो आप भी हमारे द्वारा बताई जा रही टिप्स का यूज कर अपने स्मार्टफोन को सही कर सकते हैं।
मोबाइल अपडेट करें
फिंगरप्रिंट सेंसर न काम करने की समस्या मोबाइल अपडेट नाकरने से भी हो सकती है। इसलिए जब ये परेशानी हो रही हो तो मोबाइल को अपडेट कर ले।
जिससे सॉफ्टवेयर अपडेट हो जायेगा फिंगरप्रिंट सेंसर की समस्या दूर हो सकती है।
फिंगरप्रिंट सेंसर को साफ रखें
कई बार ऐसा होता है कि हमारे रोज के कामों के बीच फिंगरप्रिंट सेंसर पर धूल जमा हो जाती है। जिसके कारण हमारी उंगली फिंगरप्रिंट सेंसर पर स्पोर्ट नहीं करती है क्योंकि बीच में धूल और गंदगी आ जाती है।
ऐसा हमारे साथ न हो और इससे बचने के लिए हमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साफ रखना चाहिए साफ करतें समय ये ध्यान दे कि सेंसर को माइक्रोफाइबर क्लॉथ से ही साफ करें।
अगर फोन में पीछे की साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर तो फोन से कवर हटा दे क्योकी कवर फिंगरप्रिंट सेंसर को ब्लॉक कर देता है।
अल्टरनेट फिंगरप्रिंट सेट करें
कई बार ऐसा होता है कि हमारा फिंगरप्रिंट स्पोर्ट नहीं करता है तो कई स्मार्टफोन में दो या दो से अधिक फिंगरप्रिंट को सेट की सुविधी दी जाती है इसलिए इस समस्या से बचने के लिए एक अल्टर्नेट फिंगरप्रिंट को सेट करके रखें।
इससे कभी आपके फिंगरप्रिंट से स्मार्टफोन ओपन न होने से अल्टरनेट फिंगरप्रिंट काम आ जाएगा।
री-स्टार्ट करें स्मार्टफोन
जब स्मार्टफोन में आपकी फिंगरप्रिंट सेंसर काम न कर रहा हो तो आपको चाहिए की आप अपने फोन का री-स्टार्ट करके रीबूट कर ले।
इससे फिंगरप्रिंट सेंसर की समस्या दूर हो सकती है। री-स्टार्ट करने से स्मार्टफोन में कोई समस्या होती है तो वह दूर हो जाती है।