CNAP: क्‍या भारत सरकार के नये प्‍लान से गायब हो जाएगा Truecaller, इनबिल्ट फीचर लाने की है तैयारी में सरकार

CNAP: DoT ने 23 फरवरी को टेलिकॉम कस्टमर्स को कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सेवाओं के लिए परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है।

CNAP: क्‍या भारत सरकार के नये प्‍लान से गायब हो जाएगा Truecaller, इनबिल्ट फीचर लाने की है तैयारी में सरकार

CNAP: दूरसंचार विभाग (DoT) ने 23 फरवरी को टेलिकॉम कस्टमर्स को कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सेवाओं के लिए परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1787081349897076902

जानकारी के अनुसार सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को भेजे गए पत्र में टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को CNAP(Calling Name Presentation) के लिए ट्रायल शुरू करने का निर्देश दिया है।

What is a CNAP feature?

जिससे टेलीकॉम कस्टमर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि वास्तव में कॉल करने वाला कौन है, जिससे यूजर्स के लिए यह तय करना आसान हो जाएगा कि क्या कॉल उठाना है या नहीं। CNAP टेलीकॉम नेटवर्क पर स्पैम कॉल और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करेगा।

CNAP से धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम

DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को CNAP ट्रॉयल शुरू करने के निर्देश दिए है। इसके बाद जब CNAP शुरू होगा तो कॉल करने वाला का नाम Display पर दिखाई देगा।

दरअसल जब भी किसी के पास Unknown नंबर से कॉल आती है, तो मन में सवाल आता है कि 'कौन कॉल कर रहा है', 'कौन है ये', क्या ये जरूरी कॉल है? क्या Spam तो नहीं...ये सारा कंफ्यूजन अब दूर होने वाला है क्‍योंकि मोबाइल यूजर को नाम के माध्‍यम से कॉल करने वाले व्‍यक्ति के बारे में पता चल जाएगा।

File:Logo CNAP.png - Wikimedia Commons

Artificial Intelligence का होगा यूज

आपके मोबाइल पर आ रहे Unknown Numbers की पहचान करने के लिए एक प्रोसेस होगा।

Artificial Intelligence की मदद से लोग जान सकेंगे कि कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम क्या है।

मान लीजिए आपके ही किसी फ्रैंड ने आपको कॉल किया है, जिसका नंबर आपके फोन में सेव है, फिर भी कॉल करते वक्त उस व्यक्ति का वो नाम डिस्प्ले होगा, जो उसने सिम लेते वक्त दिया होगा यानी पता लग जाएगा कि कौन है वो व्यक्ति, क्या आपको उसकी कॉल रिसीव करनी है या नहीं करनी।

इसकी मदद से कॉल में पारदर्शिता आ जाएगी और किसी के साथ फ्रॉड होने की संभावना भी कम हो जाएगी।

What is Calling Name Presentation (CNAP)? | Cupola Teleservices

कंपनियों की पहचान होगी आसान

आपके पास काम और जरुरी कॉल के साथ ही कई ऐसी कॉल्स आती हैं, जैसे की बैंक, कंपनियां तो ऐसी सर्विस कॉल्स के लिए भी सरकार ने व्यवस्था रखी है।

ऐसे तमाम नंबर्स के GST Numbers पर जो नाम होगा, उनके नाम कॉल आने पर डिस्प्ले होंगे। ऐसे में उस नंबर की पहचान आसान हो सकेगी।

इसके बाद आप फैसला ले सकते हैं कि कॉल उठाना है या काटना है। इन दोनों सुविधाओं से सरकार फर्जी कॉल्स और फर्जीवाड़े से लोगों को निजात दिला पाएगी।

अब ऑपचारिक रूप से DOT ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को चिट्ठियां भेज दी हैं। ऐसे में सरकार, टेलीकॉम कंपनियों के पास SPAM Calls पर लगाम लगाने का पूरा राइट होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article