Apple WWDC 2024: Apple हर साल अपने नए-नए प्रोडक्टस को लॉन्च करने के लिए एक डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है।
इस डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर के डेवलपर शामिल होते है। Apple इस बार भी यानी 2024 में भी डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है और इसी के साथ इस डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2024 की डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है।
Apple WWDC 2024: Apple जल्द शुरू करने जा रहा अपना डेवलपर कॉन्फ्रेंस, IOS 18 सहित watchOS 11 होंगे लॉन्च!@tim_cook #wwdc #iphone #appleevent #apple #pro #appleiphone #promax #ios #applewatch #airpods #applewatchseries #ipad #appleproducts #plus #ipadpro #shotoniphone #mini… pic.twitter.com/TzJ0iQio98
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2024
साल 2024 में यह इवेंट 10 जून से 14 जून तक होने वाला है। Apple अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में नये-नये प्रोडक्टस और सॉफ्टवेयर को लॉन्च कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस बार IOS 18 सहीत watchOS 11 और भी कई प्रोडक्ट का लॉन्च किए जा सकते हैं।
कहां होगी Apple की डेवलपर कॉन्फ्रेंस
Apple अपने इस हर साल होने वाले ईयरली डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन Apple पार्क में 10 जून से 14 जून तक करने जा रहा है।
आपको बता दें Apple पार्क क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में बना हुआ है इसी में इस बड़े इवेंट का आयोजन किया जाना है।
आप भी देख पाएंगे इवेंट को लाइव
Apple की डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट को आप भी घर बैठे लाइव देख सकते हैं। इसी के साथ इसमें लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं। डेवलपर कॉन्फ्रेंस को आप Apple के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। इस तरीके से आप इस इवेंट में ऑनलाइन भी हिस्सा ले सकते हैं।
5 दिनों में होंगे 100 से ज्यादा सेशन
Apple के डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2024 में 100 टेक्निकल सेशन होंगे जिसमें एपल के इंजीनियर, डिजाइनर और एक्सपर्ट शामिल होंगे।
इसी के साथ इसमें एनुअल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के 50 विनर्स की भी घोषणा की जाएगी और इसमें Apple डिजाइन अवार्ड के विनर्स का भी ऐलान किया जाना है।
ये प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च
Apple के WWDC 2024 में iOS 18 की लॉन्चिंग हो सकती है। इस इवेंट में iOS 18 के अलावा watchOS 11, tvOS 18, iPadOS 18 macOS 15, और visionOS 2 को लॉन्च किया जा सकता है।
Apple ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई तरह के बदलाव कर सकता है क्योंकि आना वाला समय AI का समय है। ऐसा माना जा रहा कि Apple इस इवेंट में अपना AI भी लॉन्च कर सकता है।
आप जानते है क्या है iOS
iOS Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है। जैसे एंड्रॉइड और विंडोज गूगल और अन्य कंपनियों का ऑपरेटिंग सिस्टम है ठीक इसी प्रकार iOS Apple का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
यह iOS सिस्टम Apple के मोबाइल डिवाइस जैसे आईफोन और आईपैड को चलाने में मदद करता है। iOS की फुल फॉर्म आईफोन ऑपरेटिंग होती है।
इसका लेटेस्ट वर्जन iOS 17 है। ऐसा माना जा रहा है कि Apple iOS 18 को इस साल लॉन्च कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Telegram यूजर्स का काम हुआ आसान: अब मिला Microsoft Copilot AI का सपोर्ट, जानें कैसे करेंगे इसका यूज