Meta AI: Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Meta AI की सुविधा भारतीय यूजर्स को देना शुरू कर दी है।
Meta ने अपना Meta AI भारत में लॉन्च कर दिया है इसके बाद से हर Meta यूजर्स AI का उपयोग कर सकता है और अपने काम को आसान बना सकता है।
भारत में लॉन्च हुआ Meta AI: Whatsapp, Instagram और Facebook पर मिलेगा फ्री में AI का मजा, यूजर्स का काम भी होगा आसान#MetaAI #Facebook #WhatsApp #Instagram
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/f4jaMSIk8T pic.twitter.com/X9h7jb3B7D
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
इस Meta AI का यूज करने के लिए आपको किसी भी नए ऐप की जरूरत नहीं है। आपके सोशल मीडिया में ही एक आप्शन या चैटबॉट की मदद से आप इसका यूज कर सकते हैं।
कंपनी कई महीने पहले से इस AI चैटबॉट को भारत के कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही थी। भारत मेटा के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है।
यहां मेटा के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या करोड़ों में है। भारत में अधिकांश हर आम उम्र का व्यक्ति सोशल मीडिया का यूज करता है।
इनमें भी Facebook और Whatsapp सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।
WhatsApp में ऐसे कर सकते हैं Meta AI का यूज
1- आपको सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करना होगा।
2- अब आप कोई भी ग्रुप चैट खोलें, जिसमें आप AI का यूज करना चाहते हैं।
3- अब @ टाइप करें और Meta AI को सिलेक्ट करें।
4- यहां आप प्रॉम्प्ट टाइप करके AI से कंटेंट लिखवा सकते हैं या फिर सवाल कर सकते हैं।
5- AI से मिला जवाब अगर आपको सही लगता है तो आप इसे सामने वाले को भेज सकते हैं।
6- आप AI से बात करने के लिए एक ग्रुप भी बना सकते हैं।
टैक्स्ट के साथ होगी इमेज भी जनरेट
Meta AI का यूज : Whatsapp, Instagram और Facebook के लिए फ्री है। मेटा के किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस चैटबॉट से चैट की जा सकती है।
सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि आप इस AI की मदद से टैक्स्ट के साथ इमेज जनरेट भी करवा सकते हैं।
आप जिस तरह की इमेज चाहते हैं, उस पिक्चर के बारे में कुछ हुए जैसी फोटो आपको चाहिए उसे पा सकते हैं।
Facebook में भी यूज होगा Meta AI
1- आपको सबसे पहले Facebook को अपडेट कर इसे ओपन करना है।
2- उस पोस्ट पर जाएं, जिसके बारे में आपको और जानकारी चाहिए। उस पोस्ट के नीचे आपको AI का ऑप्शन मिल जाएगा।
3- AI पर टैप करते ही एक नया टैब खुल जाएगा। जिसमें आप AI से सवाल कर सकेंगे और जानकारी ले पाएंगे।
4- Facebook पर अलग-अलग हिस्सों में AI का यूज किया जा सकेगा।
Meta AI से मिलेगी रियल टाइम सर्चिंग
Meta AI की मदद से आप रियल टाइम सर्चिंग कर सकते है। जिसे माइक्रोसॉफ्ट और Google ने मिलकर तैयार किया है।
कई लोगों को चैटिंग के दौरान प्लानिंग और सूचनाओं के लिए सर्चिंग की जरूरत पड़ती है। यह टेक्नोलॉजी इस टाइम आपके काफी यूज आने वाली है और इस समय के लिए यह बेहद खास है।
Instagram में भी यूज होगा Meta AI
1- सबसे पहले आपको Instagram को अपडेट करना है फिर इसे ओपन करना है।
2- फिर आपको इसमें डायरेक्ट मेसेज में जाकर इसे खोलना होगा।
3- इसके बाद दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद Create an AI Chat ऑप्शन मिलेगा।
4- Meta AI विकल्प पर टैप करें और AI से बातें शुरू कर सकते हैं और अपना काम आसान बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Yoga For Kids: बच्चों को शारीरिक-मानसिक रूप से बनाना है मजबूत, तो आज ही डालें योग करने की आदत, इन पोज से करें शुरुआत