Airtel 279 Plan: Airtel ने 45 दिन वैलिडिटी के साथ एक शानदार सिम रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है।
Airtel के इस प्लान की कीमत 279 रुपये तय की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी से ज्यादा 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
देश में चलने वाली सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए 28 या 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान पेश करती हैं, लेकिन Airtel पहली बार अपने यूजर्स के लिए ये खास 279 रुपये वाले प्रीपेड प्लान लेकर आ गई है।
Airtel सिम यूजर्स के लिए खुशखबरी: लॉन्च हुआ कम कीमत वाला सस्ता प्लान, मिलेगी 45 दिन की शानदार वैलिडिटी#Airtel #AirtelPlan #AirtelSim #Airtelusers
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/acbih0t9NM pic.twitter.com/K5cEN7bwq3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 21, 2024
नए प्लान की पूरी डीटेल
Airtel के इस नए ₹279 वाले प्रीपेड प्लान में 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और साथ ही इस प्लान में आपको कई फायदे मिलते हैं, जैसे लोकल और नेशनल दोनों जगह के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई-स्पीड डाटा और 600 SMS के साथ इस प्लान में आपको Apollo 24×7 Circle की सुविधा, फ्री हेलो ट्यून्स और एयरटेल थैंक्स के और भी बेनिफिट्स मिलते हैं।
एक दिन का कितने रुपए आएगा खर्च
इस प्लान के साथ एक दिन का खर्च निकाले तो पता चलता है कि इस प्लान को एक दिन इस्तेमाल करने पर आपको 6.20 रुपये का खर्च आएगा।
जो कि एक सामान्य रिचार्ज की कीमत के जितना ही आता है।
Airtel के एड-ऑन प्लान
इन आप अपना एक दिन की लिमिट वाला सारा डाटा खत्म कर लेते हैं, तो कोई बात नहीं कंपनी के पास आपके लिए तमाम एड-ऑन प्लान हैं।
एयरटेल सिर्फ ₹19 से शुरू होने वाले कई तरह के डाटा प्लान्स ऑफर करता है। मतलब आप अपनी जरूरत के हिसाब से अलग से डाटा रिचार्ज कर सकते हैं या करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- WhatsApp New Features 2024: WhatsApp वीडियो कॉल पर आपका अवतार करेगा दोस्तों से बात, नए फीचर लाने की तैयारी में App
यह भी पढ़ें- International Yoga Day: पीएम मोदी आज श्रीनगर में किया सामूहिक योगाभ्यास, X अकाउंट पर साझा किए आसन के वीडियो