Realme V60 And V60s Launch: Realme कंपनी ने Realme V60 और Realme V60s को चीन में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स प्राइज के हिसाब से काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं।
Realme ने लॉन्च किए अपने दो बजट फ्रेंडली फोन: शानदार कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी, जानें स्पेसिफिकेशन@realmeIndia #realme #newmobilelaunch #realmev60 #specification #newfeatures
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/aX0vlFWzez pic.twitter.com/y1ucYTH71h
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2024
Realme V60 और Realme V60s दोनों ही स्टार गोल्ड और फ़िरोज़ी ग्रीन रंग में उपलब्ध हैं और हैंडसेट Realme के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि कुछ समय बाद ये भारत के बाजार में भी खरीदने के लिए आ जाएंगे।
Realme V60 And V60s स्पेसिफिकेशन्स
Display: Realme V60 और Realme V60s दोनों ही डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो Android 14 पर Realme UI 5 के साथ चलते हैं।
इनमें 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है और रिफ्रेश रेट 50Hz से 120Hz के बीच है।
Camera: फोटो और वीडियो के लिए दोनों हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर है।
फ्रंट में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Battery: Realme V60 और Realme V60s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 10W पर चार्ज किया जा सकता है।
Ram & Storage: Realme V60 और Realme V60s को मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम से लैस किया है।
क्या है नए स्मार्टफोनों की प्राइज
Realme V60 की कीमत 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए लगभग 13,800 रुपए से शुरू होती है, जबकि हैंडसेट 8GB + 256GB वैरिएंट में भी बेचा जाता है जिसकी कीमत लगभग 16,100 रुपए है।
Realme V60s की कीमत लगभग 16,100 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8+256GB मॉडल की कीमत 20,700 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Oppo ने भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया धांसू फोन, जानें स्पेसिफिकेशन