Meta AI: आपको कुछ समय से देखने में रहा है कि आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp, Instagram और Facebook पर एक नीले रंग का गोला दिखाई दे रहा है।
इस नीले गोले को Meta AI कहते हैं। अमेरिका की जिस कंपनी के पास Facebook, Instagram और WhatsApp जैसी ऐप्स हैं, उसने भारत में अपना नया और अत्याधुनिक AI असिस्टेंट ‘Meta AI’ लॉन्च कर दिया है।
आपके भी इन ऐप्स पर ये मेटा एआई देखने को मिल रहा होगा। यदि आपको अपने ऐप पर ये दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अपने ऐप को अपडेट कर इसे पा सकते हैं।
Meta AI: Whatsapp, Instagram और Facebook पर दिखाई देने वाला नीला घेरा क्या है, कैसे करें यूज, काम होगा आसान#MetaAi #Whatsapp #Instagram #Facebook
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/wAzUQAppzc pic.twitter.com/NwZkJgy2vr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 3, 2024
क्या–क्या करेगा Meta AI
आपके सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक इन सोशल मीडिया ऐप्स से तरह-तरह के काम रहते हैं। अब आप इन तीनों ऐप्स में ही मेटा एआई की मदद ले सकेंगे।
इस AI असिस्टेंट का इस्तेमाल भारत में यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि मेटा एआई आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के कामों को आसान बनाने, कुछ नया सीखने के साथ क्रिएटिव कामों को कम समय में करता है।
मेटा एआई को 2023 में Meta Connect कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था। यह लेटेस्ट Llama 3 टेक्नोलॉजी पर काम करता है और अप्रैल के महीने से दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स के पास पहुंच चुका है।
कैसे यूज होगा Meta AI
Meta AI की सबसे अच्छी और सरल बात यह है कि इसका इस्तेमाल सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम फीड से किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप फेसबुक पर कोई पोस्ट देखते हैं और उसके बारे में और जानना चाहते हैं, तो आप सीधे पोस्ट के बारे में मेटा एआई से पूछ सकते हैं।
इसी तरह Instagram पर भी इसका यूज किया जा सकता है। Whatsapp पर इसका यूज करने के लिए आपको एक अलग से चैटबॉट दिया गया है जिसमें आपको जो भी जानकारी चाहिए उसे आप टाइप कर मेटा एआई को कमांड़ दे सकते हैं।
क्या हैं इसके यूज
स्टेप 1- यूजर्स को Meta AI आइकन पर टैप करना है।
स्टेप 2- अगर वह इमेज जेनरेट करवाना चाहते हैं तो उन्हें एक प्रॉम्प्ट डालना होगा।
स्टेप 3- अगर कोई क्वेरी का जवाब चाहते हैं तो उसका जवाब भी सेकेंडों में प्राप्त किया जा सकता है।
स्टेप 4- जितने बेहतर तरीके प्रॉम्प्ट डालेंगे, उतनी ही बेहतर इमेज और क्वेरी का जवाब मिलेगा।
WhatsApp Meta AI का यूज
आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं और रेस्टोरेंट ढूंढना चाहते हैं, या फिर रोड ट्रिप के लिए घूमने की जगहों का प्लान बनाना है।
कंपनी के अनुसार, आप अपनी WhatsApp चैट में ही Meta AI से ये सब पूछ सकते हैं।
Instagram Meta AI का यूज
आप अपने Instagram पर डायरेक्ट मैसेज में “@” लिखकर जो पूछना चाहते हैं वो टाइप कर सकते हैं। इन चीज़ों को लिखकर Meta AI से बातचीत कर सकते हैं।
Meta AI आपको जानकारी दे सकता है, किसी कार्यक्रम को प्लान करने में मदद कर सकता है, या आपकी चैट में नए-नए आइडिया दे सकता है।
Facebook Meta AI का यूज
कंपनी की मानें तो Meta AI आपकी न्यूज फीड में आने वाली पोस्ट के बारे में आपको ज्यादा और जल्दी जानकारी दे सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने कभी किसी विशेष जगह से जुड़ा हुआ पोस्ट देखा तो आप सीधे Meta AI से पूछ सकते हैं कि इस जगह जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है। मैसेंजर में भी मेटा एआई WhatsApp की तरह ही आपकी चैट में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- MP के युवाओं के लिए खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार, वित्त मंत्री देवड़ा ने की घोषणा