IND vs SL 2nd ODI: लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, टी-20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा

IND vs SL 2nd ODI: लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, टी-20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा IND vs SL 2nd ODI: Team India won the low scoring match, after T20 also captured ODI series

IND vs SL 2nd ODI: लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, टी-20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मार ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रालंकाई टीम महज 215 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40 गेंदे शेष रहते 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टी-20 के बाद अब वनडे सीरीज पर भी भारत का कब्जा हो चुका है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रालंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। छठवें ओवर में ही अविष्का 20 रन बनाकर चलते बने। हालांकि अविष्का के आउट होने के बाद नुवैनीडु फर्नैंडों और कुशल मेंडिस ने 70 रन की साझेदारी की। लेकिन गिल ने नुनैनीडु को रन आउट कर साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद तो मानो जैसे विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई।

publive-image

कुलदीप यादव और सिराज ने 3-3 विकेट झटक श्रीलंका की कमर ही तोड़ दिया। जिसका परिणाम ये हुआ कि श्रीलंकाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 39.4 ओवरों में 215 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए नुवैनीडु फर्नैंडो ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकलें। वहीं कुशल मेंडिस ने 3 चौकें और 1 छक्के की बदौलत 34 रन बनाए।

publive-image

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत में ही बिखरता दिखाई दी। पहले 10 ओवरों में भारत के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि लगातार गिरते विकेटों के बीच केएल राहुल डटे रहे और भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। लेकिन इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत ली है। राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 103 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article