Ind Vs SL 1ST T20: एशिया कप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से पहला टी-20 आज

Ind Vs SL 1ST T20: एशिया कप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से पहला टी-20 आज Ind Vs SL 1ST T20: Team India will take revenge of Asia Cup, first T20 from Sri Lanka today

Ind Vs SL 1ST T20: एशिया कप का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से पहला टी-20 आज

Ind Vs SL 1ST T20: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 को भूल टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नए सिरे से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलने उतरेगी। भारतीय टीम के पास एशिया कप में मिली हार का बदला चुकाने का सुनहरा मौका है।

बता दें कि पहली बार रोहित की मौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या घर में कप्तानी करते नजर आएंगे। इससे पहले भी पंड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा चुका है लेकिन विदेशी सीरीज के दौरान ही। अब वह पहली बार कप्तान के तौर पर घर में टी-20 खेलने उतरेंगे। सीरीज में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या पर सीरीज जीतने का दबाव भी होगा।

हेड टू हेड

बता दें कि टी20 में अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 26 भिड़ंत हुई है जिसमें से 17 मुकाबले भारत ने जीते हैं जबकि 8 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। भारत के अंदर अगर मुकाबलों की बात की जाए तो कुल हुए 14 मुकाबलों में भारतीय टीम 11 मैच जीतने में कामयाब रही है जबकि केवल 2 मैच ही श्रीलंका की टीम ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। अब एक बार फिर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम को धूल चटाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article