पहली बार एक साथ दो जगह क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

पहली बार एक साथ दो जगह क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए किया टीम का ऐलानTeam India will play cricket at two places for the first time, BCCI announces team for Sri Lanka tou nkp

पहली बार एक साथ दो जगह क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए  किया टीम का ऐलान

नई दिल्ली। अधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एक साथ दो देशों में क्रिकेट मैच खेलेगी। यानी भारतीय क्रिकेट टीम के दो हिस्से होंगे। एक टीम इंग्लैड में टेस्ट मैच खलेगी तो वहीं ठीक उसी समय दूसरी टीम श्रीलंका में टी-20 और वनडे मैच खेलती नजर आएगी। BCCI ने इसके लिए टीमों की घोषणा भी कर दी है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 3 वनडे और तीन T-20 मैचों कि लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। तो वहीं इंग्लैड दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली रवाना भी हो गए हैं।

कोहली की कप्तानी में टीम-A

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम नए प्रयोग के लिए तैयार है। इंग्लैड में टीम-A कोहली की कप्तानी में पहले न्यूजीलैंड के साथ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेगी। यह मैच 18 से 22 जून को साउथैम्पटन में खेला जाना है। इसके बाद टीम को मेजबान इंग्लैंड के साथ अगस्त-सितंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है।

शिखर धवन की कप्तानी में टीम-B

वहीं टीम-B शिखर धवन की कप्तानी में 3 वनडे और 3 टी20 मैच श्रीलंका में खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा, दूसरा वनडे 16 और तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को होगा। इसके बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई को खेलेगी। दूसरा मैच 23 जुलाई और तीसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई को होगा। सभी मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इंग्लैड दौरे के लिए टीन इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वहीं, केएल राहुल और साहा (विकेटकीपर) को फिटनेस क्लीयरेंस पास करना होगा।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया शामिल हैं।

1998 में पहली बार बनी थी दो टीम

ऐसा नहीं है कि भारत में पहली बार दो क्रिकेट टीम तैयार की जा रही है। इससे पहले 1998 में बीसीसीआई ऐसा कर चुकी है। उस समय मलेशिया में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। ठीक उसी समय भारतीय क्रिकेट टीम टोरंटो में पाकिस्तान के साथ पांच वनडे मैच खेलनेवाली थी। ऐसी स्थिति में दो अलग अलग टीम बनाई गई थी। हालांकि बाद में ICC ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए क्रिकेट को मान्यता नहीं दी। जिस कारण से राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने वाली टीम को अधिकारिक रिकार्ड में शामिल नहीं किया गया। लेकिन अब अधिकारिक रूप से पहली बार ऐसा होगा कि दो भारतीय क्रिकेट टीम तैयार की जाएगी। इसका सीधा फायदा युवा क्रिकेटरों को होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article