IND vs NZ 2nd T20: हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, आज लखनऊ में खेला जाएगा दूसरा टी-20

IND vs NZ 2nd T20: हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, आज लखनऊ में खेला जाएगा दूसरा टी-20

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाएगा। जहां रांची में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को हार का का सामना करा पड़ा था। ऐसे में आज के मैच में भारतीय टीम हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ किवी टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर टी-20 सीरीज पर कब्जा किया जाए।

लखनऊ में खेला जाएगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी यानी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। पिच की बात की जाए तो यहां लाल और काली मिट्टी की मिली जुली पिच है। इस पिच पर अब तक 5 टी20 मुकाबले हुए हैं और पाचों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।

टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा दम

बता दें कि रांची टी-20 में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। गिल, किशन और त्रिपाठी ने भारत को मुश्किल में डाल दिया था। जिसके बाद सूर्या और पंड्या ने भारतीय पारी को संभाला था। ऐसे में अगर भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है उनका चलना बहुत जरूरी है। गिल वनडे में शानदार फॉर्म थे। उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी। इनके अलावा किशन और त्रिपाठी पर बड़ी पारी का दारोमदार रहने वाला है।

रांची टी-20 में सुंदर ने किया था कमाल

बता दें कि रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 में भारतीय टीम 177 रन का स्कोर पीछा कर रही थी। टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद सारी जिम्मेदारी मिडिल और लोअर ऑर्डर पर आ गई थी। कुछ समय तक पंड्या और सूर्या ने गेम को चलाया। लेकिन आखिर में सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से मैच में जान डाल दी थी। उन्होंने 28 गेंदों में शानदार 50 रनों का पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्कें शामिल थे। हालांकि उनकी पारी बेकार गई और भारतीय टीम 21 रन से गेम हार गई। ऐसे में आज के मैच में भी उनपर अच्छा प्रदर्शन का दबाव होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password