Ind Vs SA: टी-20 के लिए तैयार टीम इंडिया, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs SA: टी-20 के लिए तैयार टीम इंडिया, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11 Ind Vs SA: Team India ready for T20, the first match will be played in Thiruvananthapuram, know the possible playing 11

Ind Vs SA: टी-20 के लिए तैयार टीम इंडिया, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA T20 Series) के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीत से टीम इंडिया लबालब होगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी मुकाबले से पहले अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

यहां खेला जाएगा मुकाबला

सीराज के पहले टी-20 की बात करें तो यह केरल के तिरुवनंतपुरम में 28 सितंबर को शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में तीन साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। पिच की बात करें तो यह तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाजों को भी भाती है। ऐसे में बल्लेबाजों को सावधानी से खेलना होगा।

बल्लेबाजों से रहेंगी उम्मीदें

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। चाहें वो रोहित हो, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार या फिर हार्दिक पांड्या, सभी ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि कमजोर गेंदबाजी के बावजूद टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब हो गई। ऐसे में भारत के बल्लेबाजों पर एक बार फिर से सभी की निगाहें रहने वाली है।

गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई थी। लेकिन जैसे ही टीम में बुमराह की वापसी हुई तब से ही टीम इंडिया की गेंदबाजी में फिर से धार देखने को मिल रही है। मुकाबले में पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के कंधों पर रहने वाली है। जबकि, स्विंग काबिलियत की वजह से दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग में देखना होगा कि युजवेंद्र चहल और अश्विन में से किसे मौका मिलता है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल का खेलना तय है और इसके पीछे की बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन है।

सीरीज में खेले जाएंगे इतने मुकाबले

बता दें कि भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टी-20 के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। सारे मुकाबलें अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये रहा दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत का शेड्यूल

publive-image

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article