Women's T20 World Cup: आयरलैंड को हरा सेमीफाइनल में टीम इंडिया, मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Women's T20 World Cup:आयरलैंड को हरा सेमीफाइनल में टीम इंडिया, मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी Team India reached the semi -finals of World Cup

Women's T20 World Cup: आयरलैंड को हरा सेमीफाइनल में टीम इंडिया, मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Women's T20 World Cup: वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है। लीग ग्रुप के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का अहम रोल रहा। मंधाना ने 56 गेंद में 87 रनों की शानदार पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (24 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर 62 रन जोड़े। हालांकि शेफाली अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी में खेलने में नाकाम रही।

शेफाली के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (13 रन) क्रीज पर उतरीं। जहां हरमनप्रीत रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, वही दूसरी ओर स्मृति गेंद शानदार लय में दिख रही थी। मैदान के हर कोने में वह रन बना रही थी। अंत में बड़ा शॉट लगाने कोशिश में प्रेंडरगस्ट की गेंद पर वह आउट हुई। आखिर में जेमिमा रोड्रिगेज ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को छह विकेट पर 155 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जेमिमा ने 12 गेंद में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा कर रही आयरलैंड की टीम 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई। जिसके बाद आगे का मैच नहीं हो सका। चूंकि डीएलस नियम के तहत आयरलैंड की टीम पांच रनों से पीछे थी। इस वजह से भारतीय टीम ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब भारत के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने की संभावना है।

स्मृति मंधाना ने बनाया ये रिकॉर्ड

publive-image

बता दें कि स्मृति मंधाना का यह टी20 इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर है। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 86 रन था। देखा जाए तो स्मृति टी20 इंटरनेशनल में 22वां अर्धशतक है। इसके साथ ही स्मृति ने फिफ्टी लगाने के मामले में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (21) को पीछे छोड़ दिया। अंत में बताते चलें कि वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड सूजी बेट्स (25) के नाम है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article