Team India Player: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व खेल रही है। टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद बांग्लादेश का दौरा करना है। जिसकी शुरूआत 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी। बीते सोमवार आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान भी हो गया है। लेकिन पिछले काफी समय से फिट होने के बावजूद टीम इंडिया का 22 वर्षीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भी सेलेक्शन नहीं हुआ।
दरअसल, हम बात कर रहे है भारतीय टीम के 22 साल का विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। लेकिन सेलेक्टर्स ने मानो उनका करियर एक तरह से खत्म करने को लेकर कदम बढ़ा दिया है। इसके पीछे की बड़ी वजह पिछले काफी समय से टीम में जगह न मिलना। सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को लगभग हर सीरीज और मल्टीनेशन टूर्नामेंट में इग्नोर किया है, जिससे ये माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो चुका है। बता दें कि आखिरी बार पृथ्वी शॉ पिछले साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में खेलता नजर आए थे।
क्रिकेटिंग करियर
आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते हुए बेखौफ पारी खेलने के लिए जाने जाते है। शॉ की कप्तानी में भारत साल 2019 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुका है। पृथ्वी ने भारत के लिए खेले 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं वहीं 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक भी शामिल है। आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते है। कुल खेले 63 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1588 रन बनाए हैं।