टीम इंडिया जिम्बाब्वे रवाना: 5 मैचों की T-20 सीरीज खेलेगी, यशस्वी-शिवम, सैमसन की जगह रिप्लेसमेंट के लिए भेजे 3 प्लेयर्स

Team Indias Zimbabwe Tour:  5 मैचों की T-20 सीरीज खेलेगी, यशस्वी-शिवम, सैमसन की जगह रिप्लेसमेंट के लिए भेजे 3 प्लेयर्स

टीम इंडिया जिम्बाब्वे रवाना: 5 मैचों की T-20 सीरीज खेलेगी, यशस्वी-शिवम, सैमसन की जगह रिप्लेसमेंट के लिए भेजे 3 प्लेयर्स

Team Indias Zimbabwe Tour: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया मंगलवार को मुंबई से जिम्बाब्वे के लिए रवाना (Team Indias Zimbabwe Tour) हुई। टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी-20 मैच खेलगी। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा।

वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे के लिए हेड कोच

[caption id="attachment_358447" align="alignnone" width="859"]publive-image संजू सैमसन, शिवम दुबे और यसस्वी जायसवाल।[/caption]

बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप खेलने गई टीम के कुछ खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं।

हालांकि, वे इस वक्त बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसे हैं, लेकिन बाकी जो खिलाड़ी भारत में ही थे वह हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो (Team Indias Zimbabwe Tour) गए।

यहां बता दें वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टी-20 टीम को हेड कोच बनाया गयाहै।

https://twitter.com/BCCI/status/1808061549707141518

BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टीम की रवाना होने की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।

बारबाडोस में फंसे खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन शामिल हैं।

ये तीनों खिलाड़ी भारत आने के बाद जिम्बाब्वे रवाना होंगे।

शुरुआती दो टी-20 मैचों क लिए 3 नए प्लेयर शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया (Team Indias Zimbabwe Tour) के कुछ प्लेयर्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम वहां फंस गई है।

इसलिए आज BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 के लिए 3 नए प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा है।

ओपनर साई सुदर्शन, विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशश्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है।

           जिम्बाब्वे दौरे के लिए शेड्यूल

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article