Team India Home Series: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जिस कारण अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया को काफी मैचें अपने घर में खेलने है। बीसीसीआई ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए घर में खेले जाने वाले मुकाबलों के तारीख और वेन्यू का एलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया इस अगले 3 महीनें तक काफी बिजी रहने वाली है।
भारत और श्रीलंका सीरीज
बता दें कि श्रीलंका की टीम टी-20 और वनडे खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। जिसकी शुरूआत 3 जनवरी को पहले टी-20 के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। यहां देखें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले।
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज
श्रीलंका के साथ सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड की टीम भी 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आएगी। जहां 2022 के आखिरी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। जिसका बदला पूरा करने का मौका टीम इंडिया के पास होगा। देखें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत
जैसे ही भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खत्म होगा, वैसे ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी की शुरूआत हो जाएगी। जहां इस इडिशन का पिछला सत्र ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जिसे भारत ने कब्जा कर लिया था। वहीं इस बार यह भारत में खेला जाएगा। पूरी सीरीज का शेड्यूल इस तरह से है।
वहीं टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत 17 मार्च से होगी। वहीं इस वनडे सीरीज के बाद आईपीएल का आयोजन होना है।