Team India: BCCI करेगा टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा, रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ रहेंगे मौजूद

Team India: BCCI करेगा टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा, रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ रहेंगे मौजूद

Team India: बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी एक जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 से विकेट से हराया था। भारतीय टीम के विश्व कप अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन नई समिति का गठन नहीं होने के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई।

मालूम हो कि टीम इंडिया 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। आखिरी बार 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं, विश्व कप की बात करें तो भारत पिछली बार 2011 में जीता था। उसने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को हराकर विश्व कप अपने नाम किया था। वहीं एक बार फिर भारत में विश्व कप होने जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई चाहेगा कि भारतीय टीम विश्व कप जीते।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article