Team India Announced: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। यहां 6 जुलाई से 5 मैच की टी-20 सीरीज होगी। BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।
वर्ल्ड कप खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम
BCCI ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया है। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे।
वर्ल्ड कप स्क्वॉड से सिर्फ 2 खिलाड़ी
सिलेक्शन कमेटी ने टी-20 वर्ल्ड कप स्कवॉड से 15 खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। सिर्फ यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को ही जिम्बाब्वे टी-20 के लिए चुना गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं थे ये खिलाड़ी
BCCI ने शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना था। वे मुख्य टीम में शामिल नहीं थे। रिंकू, आवेश और खलील अहमद भी जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मांगा रेस्ट
सूत्रों के मुताबिक सिलेक्शन कमेटी ने हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव से जिम्बाब्वे दौरे पर जाने को लेकर पूछा था। दोनों आराम लेने की बात कही। इसके बाद सिलेक्शन कमेटी ने शुभमन गिल को कप्तान बना दिया।
IPL में चमके सितारों को भी मिली जगह
सिलेक्शन कमेटी ने IPL में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। अभिषेक शर्मा, रियान पराग और नीतीश रेड्डी भी जिम्बाब्वे टूर के लिए सिलेक्ट हुए हैं।
जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
इंडिया-जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज
- 6 जुलाई – पहला मैच, हरारे
- 7 जुलाई – दूसरा मैच, हरारे
- 10 जुलाई – तीसरा मैच, हरारे
- 13 जुलाई – चौथा मैच, हरारे
- 14 जुलाई – पांचवां मैच, हरारे