WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 17 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 17 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी WTC Final: Team India announced for the final, this player returns after 17 months

WTC Final: फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 17 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

WTC Final: जहां कुछ दिन पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था वहीं भारत ने भी आज यानी 25 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।  7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

17 महीने बाद हुई वापसी

जनवरी 2022 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले अजिंक्य रहाणे की टीम में 17 महीने बाद वापसी हो गई है। हाल ही में भारत में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि WTC Final में भी उन्हें जगह नहीं मिलेगी। हालांकि विदेशी धरती पर उनकी काबिलियत को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है।

यह भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting: लाइन मैन को मिलेगी हजार रुपए की जोखिम राशि, RBC 6(4) में संशोधन कर राशि बढ़ाई

आईपीएल में किया कमबैक

आईपीएल 2023 में रहाणे टॉप फॉर्म में चल रहे है। चेन्नई ने उन्हें मिनी ऑक्शन में 50 लाख रूपये में खरीदा था। इस सीजन कुल खेले 5 मुकाबलो में रहाणे ने 52 की औसत और 199.5 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए।

राहुल पर भरोसा बरकरार

गौरतलब है कि केएल राहुल भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं दे सके थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले। इसके बावजूद टीम मैनेंजमेंट ने राहुल पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है। वहीं टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल सके सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

बल्लेबाज:

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल

ऑलराउंडर:

रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर

विकेट कीपर:

कोना श्रीकर भरत

गेंदबाज:

मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया संग होगी भिडंत

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम का ऐलान 19 अप्रैल को ही कर दिया था।

ये भी पढ़ें: MP Sudan Helpline Number : सूडान में फंसे लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article