TEAM INDIA: आईसीसी टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टीम इंडिया की हार के बाद, महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गुरुवार को कहा कि मेन इन ब्लू के एक और आईसीसी टूर्नामेंट से निराशाजनक बाहर निकलने के बाद कुछ रिटायरमेंट्स निश्चित होगी। गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की शकतीय साझेदारी ने गुरुवार इंग्लैंड को एडिलेड में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट से जोरदार जीत दिला दी।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “कप्तान के रूप में अपने पहले असाइनमेंट पर इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के बाद, उन्होंने(भारत) ने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में चिह्नित किया होगा, हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ रिटायरमेंट होंगे, आप कभी नहीं जानते। खिलाड़ी इस पर बहुत विचार किया जा रहा है। उनके 30 के दशक के मध्य में कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय T20I टीम में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करेंगे।”
बता दें कि पंड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया। इस दौरान कुल खेले 15 मैचों में 44.27 की औसत से पंड्या ने 487 रन बनाए। इसके साथ उन्होंने 8 विकेट भी लिए। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब भी अपने नाम किया। जब पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया जो दो टी20 खेलने के लिए आयरलैंड गई थी तब भारत ने वह सीरीज 2-0 से जीती थी। इसके बाद पंड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20I सीरीज का उपकप्तान बनाया गया, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत हासिल की। ऐसे में बहुत संभावना है कि हार्दिक पंड्या जल्द ही भारतीय टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे।