Advertisment

Teacher Day 2024 Trending: वो 3 शिक्षक जिन्होंने पढ़ाने के यूनिक स्टाइल से बनाई अपनी अलग पहचान, जानिए क्यों हैं फेमस

Teacher Day 2024 Trending: जो यंग माइंड बनाने के लिए अथक परिश्रम करते हैं. वे एक उच्च सम्मानित शिक्षक, विद्वान और दार्शनिक होते हैं.

author-image
Kalpana Madhu
Teacher Day 2024 Trending

Teacher Day 2024 Trending

Teacher Day 2024 Trending: जो यंग माइंड बनाने के लिए अथक परिश्रम करते हैं. वे एक उच्च सम्मानित शिक्षक, विद्वान और दार्शनिक होते हैं. डॉ राधाकृष्ण एक विद्वान, एक शिक्षक और एक रिसर्चर थे.इनके जन्म दिवस को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। वह भारत रत्न से सम्मानित थे और उनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को आंध्र प्रदेश में हुआ था.

Advertisment

ऐसे कई शिक्षक थे जिन्होंने भारत में एजुकेशन सिस्टम बेहतर और बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया. आइए नजर डालते हैं आज तीन ऐसे शिक्षकों पर जिन्होंने अपने यूनीक तरीके से पढ़ाने की वजह से चर्चा में रहे और सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

कुछ शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका इतना यूनिक और दिलचस्प होता हैं कि पढ़ने वाले स्टूडेंट को बोरिंग से बोरिंग विषय भी मजेदार लगने लगता है।

मात्राएं सिखाने का मजेदार अंदाज

Advertisment


​बिहार के बांका जिले से एक वीडियो में शिक्षिका अपने स्टूडेंट को डांस और गाने के जरिए हिंदी ‘मात्राएं’ समझाती नजर आ रही है। इस क्लिप में टीचर अपनी पूरी एनर्जी के साथ बच्चों को पढ़ाती है। साथ ही बच्चे भी अपनी मैडम का पूरा साथ निभाते हुए एनर्जी से उनकी बात को दोहराते है।

क्लिप में देखा जा सकता है कि बच्चे भी टीचर के एफर्ट को खराब नहीं जाने देते है और अपनी मैम की सभी एक्टिविटी को खुद भी करने की कोशिश करते है। टीचर और बच्चों के बीच का बॉन्ड दिखाने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

उत्तर प्रदेश की बिजनौर की टीचर का अलग अंदाज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक वीडियो में शिक्षिका अपने स्टूडेंट को शब्दों में अपवाद बड़ी आसान तरीके से समझाती नजर आ रही है। शिक्षिका का नाम अल्पना वर्मा है और वो कहती है कि बच्चों के साथ साथ हम बड़े भी कभीनकभी ये गलती कर देते है और ये नियम अधिकतर शब्दों पर लागू होता हैं तो बच्चों को समझाया गया है कुछ जगह अपवाद भी है चूंकि बच्चे छोटे है तो अभी उतना इनको बताना इनकी उम्र के हिसाब से ज्यादा हो जाएगा ।धीरे धीरे बड़े होंगे और ऐसे अपवाद वाले शब्द किताब में आयेंगे तो समझा दिए जाएंगे।

Advertisment

बच्चों को पहाड़ा सिखाने का बढ़िया तरीका

बिहार के बेगूसराय जिले से एक वीडियो में एक शिक्षक अपने स्टूडेंट को अलग अंदाज में पहाड़ा याद करने का तरीका बताते हुए दिख रहा है। इस क्लिप में टीचर अपनी पूरी एनर्जी के साथ बच्चों को पढ़ाते हुए दिख रहा है। साथ ही बच्चे भी अपनी टीचर का पूरा साथ निभाते हुए एनर्जी से उनकी बात को दोहराते है।

ये खबर भी पढ़ें: Career Tips: डिजिटल मार्केटिंग, फैशन डिजाइनिंग समेत ये नए करियर ऑप्शन पसंद कर रहे हैं आज के युवा, देखें पूरी लिस्ट

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन

Advertisment
Teacher Day 2024 Trending
Advertisment
चैनल से जुड़ें