Advertisment

Teachers Recruitment in MP: गुरू ठान लें तो महापुरुषों की श्रृंगला खड़ी कर सकता है

Teachers Recruitment in MP: गुरू ठान लें तो महापुरुषों की श्रृंगला खड़ी कर सकता है Teachers Recruitment in MP: If Guru is determined then he can create a chain of great men/pds

author-image
Preeti Dwivedi
Teachers Recruitment in MP: गुरू ठान लें तो महापुरुषों की श्रृंगला खड़ी कर सकता है

भोपाल।  Teachers Recruitment in MPएमपी में शिक्षण की राह पर अपने सुनहरे सफर की शुरूआत करने के पहले नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आज यानि 12 अप्रैल का दिन खास होने जा रहा है। जी हां आज से इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू जी हां आज से इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरूआत मध्यप्रदेश के गौरवगान से हुई है। जिसके लिए ये सीएम हाउस CM HOUSE पहुंचें। जहां पीएम नरेंद्र मोदी PM narendra modi भी वर्चुअली जुड़ेगें।

Advertisment

MP News : पहली बार सपेरों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम, जानें पूरा मामला

इतने शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण —
आपको बता दें 11 हजार 885 पदों पर नियुक्ति हुई है। आज से होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को शामिल किया गया है। इसके लिए शिक्षण संचालनालय ने कलेक्टर और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें शिक्षकों को ले जाने आने की व्यवस्था भी की गई है।

MP Ayushman Hospital Strick: बंद हो सकती है फ्री इलाज की सुविधा, 4 हजार लोगों को नहीं मिलेगा इलाज

अक्टूबर में आई थी भर्ती Teachers Recruitment in MP
बता दें कि मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग होने वाले शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुआ था। जिसके बाद हुए पेपर में चयनित हुए अभ्यर्थियों को बीते माह नियुक्ति पत्र सीएम द्वारा दिए गए थे। इसके बाद लंबे इंतजार के बाद आज यानि 12 अप्रैल से शिक्षकों को ट्रेनिंग देना शुरू हो जाएगा। आपको बता दें शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के तहत 18 हजार 500 पदों पर भर्ती की जानी थी। जबकि इसमें से मात्र 11 हजार 885 पदों के लिए फॅार्म ही आए थे।

Advertisment

MP Board 5th-8th Exam 2023: 5वीं का गणित का पेपर 15 व 8वीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा

29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। Teachers Recruitment in MP इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक के 1748 और माध्यमिक शिक्षक के 3133 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षकों के लिए 19 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। वहीं 7004 प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र गुरुवार को जारी किए गए हैं। लंबे समय के बाद शिक्षकों के चेहरे पर ट्रेनिंग की सूचना मिलते ही खुशी नजर आई है। उन्हें आज सीएम हाउस cm house में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

MP News: अशोकनगर बीजेपी विधायक को बड़ा झटका, HC ने स्टे देने से किया इंकार

Advertisment

क्या कहा सीएम ने —
अपना रिश्ता दिल का रिश्ता है। आपके जीवन का अविस्मरणीय दिन है। आज का दिन आपका है। शिक्षक का नाम है गुरू हैं। भारत में गुरू की अलग परंपरा है। गुरू विश्वामित्र, गुरू द्रोणाचार्य, गुरू वशिष्ट, गुरू वृहस्पति गुरू रहे हैं। गुरू चाणक्य, जिनके विचार ने इतिहास बदल दिया। कई महान गुरू रहे हैं। हमारी सोच के पीछे गुरू का हाथ होता है।

क्या कहा पीएम ने —
पीएम तेज गति से चल रहा है। अलग—अलग जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया। 22 हजार 400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुए। सभी युवाओं को शिक्षकों इस अवसर पर बधाई दी। ये नीति ज्ञान, कौशल, संस्कार के संवर्धन के लिए इस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में शिक्षकों की सबसे बड़ी भूमिका है। एमपी में शिक्षकों की भर्ती इस दिशा में बड़ा कदम है। कुल नई भर्तियों में से लगभग आधे शिक्षक इतनी बड़ी भर्ती से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण बच्चों को होगा। इस साल के अंत तक 60 हजार से अधिक नियुक्तियों का लक्ष्य है। इस कार्य के लिए समर्पण चाहिए। इस कार्य के लिए साधना और भक्ति भाव चाहिए। एमपी के सभी शिक्षकों को, एमपी सरकार को, इस मौन साधना के लिए बहुत—बहुत बधाई देता हूं। नए संकल्पों के साथ इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी। आपने जीवन में जो भी किया उसमें आपने शिक्षक और माता—पिता की अहम भूमिका है।

सीएम शिवराज ने बताया अपना गुरू मंत्र —
लेकिन हमारा काम क्या सिर्फ रोजगार है। ये रोजगार नहीं बल्कि एक मिशन का काम है। हम एक बड़े उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं। मैं आज जो भी हूं अपने गुरू रतन चंद्र जैन के कारण हूं। पहली, दूसरी चौथी में उनसे शिक्षा ली। मैं स्कूल में बोलता नहीं था। ज्यादा बात नहीं करता था। एक गुरू अगर ठान लें तो महापुरूषों की एक श्रृंखला खड़ी कर सकते हैं। पीएम हर पहलू पर विचार करते हैं।

Advertisment

शिक्षकों को टिप्स —

  • बच्चे कच्ची माटी के लोटे होते हैं। जैसा गढ़ तो वैसे बन जाएंगे।
  • जैसा चाहोंगे वैसे बन जाएंगे।
  • अगर बच्चों को बदलना है तो स्वयं को वैसा बनना होगा। अपना चरित्र बदलना होगा।
  • गुरू चाहे तो महापुरुषों की श्रृंखला खड़ी कर सकता है।
  • परोपकारी, देशभक्त अगर ऐसे बच्चे गढ़ दिए तो भारत बन कर खड़ा हो जाएगा।

MP Breaking News cm shivraj mp Teachers news MP CM Teachers Recruitment in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें