Teacher's Day Viral Video: छात्र ने किया शिक्षक के साथ भद्दा मजाक, शिक्षक ने पूरी क्लास के सामने कर दी पिटाई

टीचर्स डे बहुत से बच्चे अपने मनपसंदीदा टीचर को खुश करने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए प्रोग्राम्स और इवेंट्स को ऑर्गेनाइज करते हैं

Teacher's Day Viral Video: छात्र ने किया शिक्षक के साथ भद्दा मजाक, शिक्षक ने पूरी क्लास के सामने कर दी पिटाई

Teacher's Day Viral Video: हर साल की तरह इस बार भी 5 सितंबर को यानी की आज सभी स्कूल कॉलेज में के दिन टीचर्स डे मनाया गया।
टीचर्स डे के इस स्पेशल दिन को सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं।

बहुत से बच्चे अपने मनपसंदीदा टीचर को खुश करने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम्स और इवेंट्स को ऑर्गेनाइज करते हैं या उन्हें तोहफे में कुछ देते हैं। हर छात्र टीचर्स डे को अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हालांकि कई बार बच्चे जोश-जोश में टीचर को खुश करने के चक्कर में अपने लिए भी मुश्किलें पैदा कर देते हैं। अब ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सभी बच्चे टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं, शिक्षक अपनी कुर्सी पर बैठा बच्चों द्वारा मिल रहे सम्मान का आनंद ले रहा है।

तभी एक छात्र ने अचानक खुशी में स्प्रे लेकर पूरी क्लास पर छिड़क देता है। अभी यह यहीं खत्म नहीं होता है बल्कि छात्र क्लास के बच्चों पर स्प्रे मारने के बाद टीचर पर भी स्प्रे करने लगता है।

कुछ देर तो टीचर उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह भी कब तक बर्दाश्त करते।

स्प्रे डालने पर टीचर को आया गुस्सा

बता दें कि जब छात्र ने स्प्रे करना बंद नहीं किया तो कुर्सी पर बैठे टीचर को गुस्सा आ गया। वह एकाएक उठे और बच्चे की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे अपने नजदीक घसीट लिया और पीठ पर तड़ातड़ चट चट बजा डाला । टीचर ने लगातार तेजी से छात्र की पीठ पर तीन झापड़ जड़ दिए। छात्र को पिटता देख एक बार को तो क्लास में मौजूद अन्य बच्चे भी चौंक गए।

तीन झापड़ खाने के बाद बच्चा वापस अपनी सीट पर चला जाता है. वैसे तो ये वीडियो पुरानी है। हालांकि चूंकि आज टीचर्स डे है, इसलिए लोग इस वीडियो को धड़ल्ले से एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Exam Preparation Tips: बिना टेंशन और सही प्लानिंग के साथ करें एग्जाम की तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

Solar Energy in MP: मध्य प्रदेश में बढ़ी सौर उर्जा क्षमता, इतने फीसदी का हुआ इजाफा

एशिया कप 2023 में दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, देखें सुपर-4 का शेड्यूल

Career Tips For Student: करियर में सफलता पाने के लिए अपने पैशन को बनाये प्रोफ़ेशन, मनपसंद कोर्स दिलाएंगे सफलता

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

Teacher's Day Viral Video, टीचर्स डे, शिक्षक दिवस, Social Media Viral, Viral Video 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article