Teacher Recruitment Scam: अब ममता दीदी के ये मंत्री निकले भ्रष्ट, मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

Teacher Recruitment Scam: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हाल ही में एक घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chartarjee) को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, ये मंत्री सीएम ममता बनर्जी के कैबिनेट के बड़ें मंत्रियों मे से एक है।
इस घोटाले में आया नाम
आपको बताते चलें कि, शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में नाम सामने आने पर मंत्री चटर्जी पर ईडी ने कार्रवाई की थी जिसे लेकर 24 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि, पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है।
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता में उनके आवास से गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/02TdU0XNqO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
बीते दिन क्या हुई कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, बीते दिन शुक्रवार को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे।
आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
बताते चलें कि, पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED ने आज पार्थ चटर्जी को SSC भर्ती घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर कई घंटों की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था।
0 Comments