मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक सरकारी टीचर करोड़पति निकला है. शिक्षक के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. ये खुलासा EOW की जांच में हुआ है. EOW की टीम और लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी के भौंती में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापेमारी की. कार्रवाई में भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर आठ करोड़ की संपत्ति का पता चला.