Business News: 1 अप्रैल से बदलेंगे बैंक और टैक्स के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Business News: ATM ट्रांजेक्शन, TDS, LPG की कीमतों से लेकर चेक पेमेंट तक होंगे बड़े बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

Business News

Business News: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही 1 अप्रैल से कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इनमें एटीएम ट्रांजेक्शन, टीडीएस, LPG-CNG कीमतें और बैंकिंग से जुड़े कई अहम बदलाव शामिल हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं—

1. पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा

1 अप्रैल से कई बैंकों में पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया जा सकता है। अगर आप ₹5000 से अधिक का चेक ट्रांजेक्शन करते हैं, तो चेक नंबर, तारीख, पेयी का नाम और अमाउंट वेरीफाई किया जाएगा, जिससे धोखाधड़ी को रोका जा सके।

2. LPG, CNG और PNG की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को LPG, CNG और PNG गैस की कीमतों में बदलाव किया जाता है। ऐसे में 1 अप्रैल को नए दाम तय किए जाएंगे, जो बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं।

3. ATM ट्रांजेक्शन के नए नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकों द्वारा ATM से फ्री कैश विड्रॉल की लिमिट कम की जा सकती है और लिमिट खत्म होने के बाद शुल्क ₹17 से बढ़ाकर ₹19 किया जा सकता है।

4. TDS की सीमा बढ़ेगी

सरकार सीनियर सिटीजन के लिए TDS छूट की सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा, मकान मालिकों के किराए पर लगने वाले TDS की सीमा ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख प्रतिवर्ष की जा सकती है

5. विदेशी ट्रांजेक्शन और एजुकेशन लोन पर नया TDS नियम

विदेशी ट्रांजेक्शन पर TDS की सीमा ₹2.4 लाख प्रतिवर्ष तक बढ़ सकती है, जबकि एजुकेशन लोन पर लागू TDS दरों में भी बदलाव संभव है

6. म्यूचुअल फंड और डिविडेंड इनकम पर असर

म्यूचुअल फंड और डिविडेंड इनकम पर TDS की सीमा ₹10,000 प्रतिवर्ष हो सकती है। इससे निवेशकों को राहत मिल सकती है।

7. RuPay डेबिट कार्ड में नए फीचर्स

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अप्रैल से RuPay डेबिट कार्ड में नए फीचर्स जोड़ सकता है, जिससे डिजिटल ट्रांजेक्शन और आसान होंगे।

क्या होगा असर?

इन नए बदलावों का सीधा असर बैंकिंग ट्रांजेक्शन, निवेश, टैक्स और गैस सिलेंडर की कीमतों पर पड़ेगा। ऐसे में 1 अप्रैल से पहले इन बदलावों की जानकारी लेकर अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें

Gold Rate Today: चांदी रुकी, सोना भागा, सराफा बाजार में गोल्ड रश, सोना-चांदी के दामों में ये है लेटेस्ट अपडेट

27 मार्च सोने-चांदी का भाव।

Gold Rate Today: सराफा बाजार में सोने के दामों में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार (27 मार्च) को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 40 रुपये बढ़कर 8,250 रुपये हो गई है। वहीं, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 26 मार्च को चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी, जबकि 24 और 25 मार्च को इसके दाम स्थिर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article