Andhra Pradesh Assembly Elections: देशभर में लोकसभा चुनाव के मतगणना के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्कम और अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया। आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी ने जीत हासिल की। TDP ने 135 सीटें जीतीं। JNP को 21 सीटें मिलीं। वहीं YSRCP को 11 और बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की।
आंध्र प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीती TDP
आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी TDP को प्रचंड बहुमत मिला। यहां पर TDP एकतरफा सरकार बनाएगी।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने टीडीपी और जन सेना के साथ गठबंधन किया था। वहीं, वाईएस जगन मोहन रेड्डी की YSRCP और कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में रही।
2019 में विधानसभा चुनावों में 175 सीटों में से जगन मोहन रेड्डी की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी ने 151 सीट हासिल करके सरकार बनाई थी। इसके अलावा विधानसभा चुनावों में TDP को 23 और अन्य को 1 सीट मिली थी।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Result: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- तीसरे टर्म में हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकूंगा
यहां पर टीडीपी ने पार्थिपांडुआ, राजमुंदरी, कोव्वुर, अचंता से लेकर कई सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें से कुछ सीटें ये हैं।
पार्थिपांडुआ- वरुपुला सत्य प्रभा ( 103002 वोट )
राजमुंदरी (सिटी)- आदिरेड्डी श्रीनिवास ( 123291 वोट )
राजमुंदरी (रुरल)- गोरंटला बुचिया चौधरी ( 129060 वोट )
कोव्वुर- मुप्पिडि वेंकटेश्वरा रावु ( 92743 वोट )
अचंता- सत्यनारायण पिठानी ( 85402 वोट )
पलाकोल्लू- डॉ. निम्माला रामानायडू ( 113114 वोट )
उंडी- कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू ( 116902 वोट )
तनुकु- अरिमिली राधा कृष्ण ( 129547 वोट )
गोपालपुरम- मद्दीपति वेंकट राजू ( 114420 वोट )
चिंतलापुरी- रोशन कुमार सोंगा ( 120126 वोट )
विजयवाड़ा पूर्व- गड्डे राम मोहन ( 118841 वोट )
जगय्यापेटा- राजगोपाल श्रीराम ( 98479 वोट )
बापटला- नरेंद्र वर्मा राजू वेगेसना ( 90626 वोट )
संथानुथलापाडु- विजय कुमार बी.एन ( 105757 वोट )
वेंकटगिरि- कुरुगोंडला रामकृष्ण ( 104398 वोट )
कडपा- माधवी रेड्डप्पा गारी ( 90988 वोट )
कमलापुरम- कृष्ण चैतन्य रेड्डी पुथा ( 95207 वोट )