TCS Job Scam: TCS ने 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें क्या है पूरा ममाला

टीसीएस ने कंपनी ने 'भर्ती घोटाले' के मद्देनजर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए छह आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार प्रतिबंधित कर दिया है।

TCS Job Scam: TCS ने 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें क्या है पूरा ममाला

मुंबईदेश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रविवार को कहा कि कंपनी ने 'भर्ती घोटाले' के मद्देनजर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए छह आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार प्रतिबंधित कर दिया है।

कंपनी ने बयान में ये कहा

कंपनी ने देर शाम एक बयान में कहा, ''हमारी जांच में 19 कर्मचारियों को शामिल पाया गया जिसमें 16 कर्मचारियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है और तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी से अलग कर दिया गया है।''

इसमें बताया गया कि छह आपूर्तिकर्ताओं (वेंडर), उनके मालिकों और सहयोगियों को टीसीएस के साथ कोई भी कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस में गत जून के अंत में 'भर्ती घोटाले' की रिपोर्ट सामने आई थी।

इसमें कुछ कार्यों के लिए जिम्मेदार आपूर्तिकर्ताओं पर टीसीएस के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर कदाचार में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:

Laughter Benefit: हंसना है स्वास्थ्य के लिए बूस्टर, जानिए कैसे यह कई बीमारियों को कर सकता है दूर

Amit Shah CG visit: आज छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, रमन सिंह समेत 4 प्रत्‍याशियों का कराएंगे नामांकन

Train Accidents In India: बेहतरीन निगरानी सिस्टम के बावजूद भी हो रहे गंभीर ट्रेन हादसे, सामने आए ये कारण, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Bastar Dussehra: विधि-विधान से मनाई जोगी बिठाई रस्म, गड्ढे में इतने दिनों तक बैठता है जोगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article