Tawa Dam: प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर, तवा डेम के पांच गेट खोले

Tawa Dam: प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर, तवा डेम के पांच गेट खोले tawa-dam-rain-continues-in-the-state-the-water-level-of-narmada-river-increased-five-gates-of-tawa-dam-opened

Tawa Dam: प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर, तवा डेम के पांच गेट खोले

होशंगाबाद। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदी के जलस्तर के बढ़ने से बुधवार को तवा डेम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। इन सातों गेट्स को आज सुबह पांच बजे 5 फीट तक खोला गया है। गेट खोलते ही यहां भव्य नजारा देखने को मिला। डेम के इस नजारे को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इस डैम से 61 हजार 691 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। बता दें कि इस सीजन में यह पहली बार है जब तवा डैम का जलस्तर 1166 फीट के करीब पहुंचा है। पिछले साल 22 अगस्त को ही भारी बारिश के कारण डैम के गेट खोलने पड़े थे। डैम के गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर और बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article