भोपाल। प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा दिख रहा है। अब मौसम विभाग ने राजधानी में ‘ताऊ ते’ तूफान आने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि नौतपा के पहले शहर में तूफान ‘ताऊ ते’ (Tau Te) का असर देखने को मिल सकता है। इससे प्रदेश के मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस तूफान के 1-2 दिनों में अरब सागर में बनने की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह से शनिवार और रविवार को भोपाल में चलते तेज हवाओं के चलने के साथ आसपास के जिलों में प्री मानसून गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के मौसम में लगातार पिछले दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है।
अब यह मौसम आने वाले रविवार तक इसी तरह के मिजाज में रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि रविवार तक नम हवाएं चलती रहेंगी, कई जिलों में बौछारों के साथ ही उमस भरी गर्मी महसूस की जाएगी। वहीं पिछले 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के कई जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है। वहीं इन जिलों के आस-पास के क्षेत्र में नमी देखने को मिली है। शाहनगर में 4, जबेरा में 3, बरही, बक्सवाहा, घाटीगांव मं 2-2, ईशागढ़, विजयराघौगढ़, मानपुर, कोतमा, मझौली, कटंगी, कटनी में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं आने वाले 24 घंटों में रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली भी देखने को मिल सकती है।